उज्जैन।माध्यमिक शिक्षा मण्डल,भोपाल (Board of Secondary Education, Bhopal) की 12वीं बोर्ड की परीक्षा (board exam) गुरूवार से प्रारंभ हो गई। उज्जैन (Ujjain) जिले में 182 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इन केंद्रों पर विद्यार्थी बगैर कोरोना संक्रमण के भय के परीक्षा देने पहुंचे। उनके चेहरों पर उत्साह नजर आया।
जिला शिक्षा अधिकारी आनंद शर्मा ने बताया कि अनेक केंद्रों पर ईमानदारी की पेटी रखी गई। यह संदेश दिया गया कि कोई छात्र गलती से नकल सामग्री लाया हो तो वह इसमें डाल दें। ऐसा हुआ भी। जिले में दोपहर बाद तक नकल प्रकरण का कोई मामला जिला शिक्षा विभाग नहीं पहुंचा था। इधर परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों के जूते,मोजे कक्ष के बाहर ही उतरवाए गए। वहीं प्रवेश के समय तलाशी के साथ ही कोरोना के टीके के प्रमाण पत्र देखे गए, हालांकि जो विद्यार्थी प्रमाण पत्र लेकर नहीं गए थे, उनके साथ सख्ती भी नहीं बरती गई। कहा गया कि अगले प्रश्न पत्रवाले दिन लेकर आ जाना। चर्चा में विद्यार्थियों ने कहाकि उनके मन में परीक्षा देने के उत्साह के साथ इस बात की भी प्रसन्नता है कि आखिर उनके स्कूल कोरोना से पूर्व की तरह की स्थितियों में आ गए। नया शिक्षा सत्र अच्छा रहेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved