भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में सोमवार को ईद उत्साह के साथ मनाई गई। हालांकि कुछ समुदाय के सदस्यों ने केंद्र के वक्फ अधिनियम में संशोधन (Amendments to the Wakf Act) के कदम का विरोध करने के लिए काली पट्टी बांधी (Tied black bands in protest) थी। एक स्थान पर प्रत्यक्षदर्शियों ने एक समूह को ‘मैं फिलिस्तीन (Palestine) के साथ खड़ा हूं’ की तख्ती पकड़े हुए देखने का दावा किया। लोग बड़ी संख्या में भोपाल की मस्जिदों में उमड़ पड़े। एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि यहां कई लोगों को वक्फ अधिनियम संशोधन के विरोध में काली पट्टी पहनकर नमाज अदा करते देखा गया।
बताया जाता है कि 28 मार्च को रमजान के आखिरी जुमे की नमाज के दौरान भी वक्फ संशोधन विधेयक 2024 के खिलाफ भोपाल, विदिशा और कुछ अन्य स्थानों पर काली पट्टियां बांधकर विरोध प्रदर्शन हुए थे। ये विरोध प्रदर्शन पिछले हफ्ते ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) की ओर से किए गए आह्वान के जवाब में थे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को स्पष्ट किया कि वक्फ (संशोधन) विधेयक संसद के मौजूदा सत्र में फिर से पेश किया जाएगा।
बता दें कि इसे अगस्त 2024 में एक संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) को भेजा गया था। बजट सत्र 4 अप्रैल को समाप्त होने वाला है। में केवल चार कार्य दिवस शेष हैं। केंद्रीय कैबिनेट ने हाल ही में वक्फ (संशोधन) विधेयक को मंजूरी दी है। इसमें जेपीसी के सुझाए गए बदलावों को शामिल किया गया है। इससे इसे चर्चा और पारित करने के लिए संसद में पेश करने का रास्ता खुला है। संसदीय पैनल ने बहुमत से रिपोर्ट को स्वीकार कर लिया, जबकि पैनल में शामिल सभी 11 विपक्षी सांसदों ने इस पर आपत्ति जताई थी। 655 पन्नों की यह रिपोर्ट इसी महीने की शुरुआत में संसद के दोनों सदनों को सौंपी गई थी।
यूपी के अलीगढ़ में भी ईद की नमाज के लिए जुटे लोगों में से कुछ ने वक्फ विधेयक के खिलाफ विरोध जताने के लिए काली पट्टी बांध रखी थी। कर्नाटक के कुछ हिस्सों में वक्फ संशोधन विधेयक का मुद्दा छाया रहा। सूबे के मंत्री रहीम खान सहित विभिन्न लोगों ने विरोध जताने के लिए काली पट्टी बांधकर नमाज अदा की।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved