• img-fluid

    मप्र : भाजपा कार्यकर्ता ने सांसद से कहा- मैंने 15 वोट डाले, पोलिंग पर कांग्रेस के एजेंट बैठने नहीं दिए, वीडियो वायरल

  • August 31, 2024

    विदिशा. मध्यप्रदेश (MP) की 29 लोकसभा सीटों (Lok Sabha seats) पर कब्जा जमाने वाली भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेताओं की जीत के बाद अब कुछ विवादित बयान सामने आ रहे हैं. दरअसल, ये मामला विदिशा (Vidisha) की लटेरी तहसील का है. यहां गुरुवार शाम भाजपा नेताओं के बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें वे सांसद (MP) के सामने कह रहे हैं कि उन्होंने फर्जी वोट (Fake vote) डाले, कांग्रेस के एजेंटों (Congress agents) को पोलिंग (polling station) में घुसने नहीं दिया. इस मामले को लेकर कांग्रेस ने चुनाव आयोग और कोर्ट जाने की तैयारी शुरू कर दी है.



    जानकारी के अनुसार, सागर लोकसभा क्षेत्र में आने वाली विदिशा की सिरोंज विधानसभा की लटेरी तहसील में भाजपा सांसद लता वानखेड़े गुरुवार को क्षेत्र में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचीं थीं. इस बीच भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका उत्साह के साथ स्वागत किया.

    यहां देखें Video

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Agniban (@dainik_agniban)

    सिरोंज विधानसभा सीट से भाजपा विधायक उमाकांत शर्मा के प्रतिनिधि और लटेरी नगर परिषद अध्यक्ष के पति संजय अत्तु भंडारी इस दौरान लोकसभा चुनाव के दौरान की कथित अनियमितताओं का बखान करते दिखे. जो वीडियो सामने आया है, उसमें संजय भंडारी यह दावा करते दिख रहे हैं कि उन्होंने 13 मतदान केंद्रों पर कांग्रेस का कोई भी पोलिंग एजेंट नहीं बैठने दिया. भाजपा के पार्षद पति महेश साहू ने सांसद से यह भी कहा कि 15 वोट फर्जी तरीके से डाले गए थे.

    यह वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस ने इसे निष्पक्ष चुनाव का खुला उल्लंघन करार दिया है. कांग्रेस के प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा नेता स्वयं फर्जी मतदान करने की बात स्वीकार कर रहे हैं. कांग्रेस इस मामले को चुनाव आयोग और न्यायालय में ले जाएगी, साथ ही थाने में भी शिकायत दर्ज की जाएगी.

    मध्यप्रदेश के विदिशा में भाजपा के गुटों में जमकर विवाद हो गया. यह विवाद इतना बढ़ा कि मामला हाथापाई तक पहुंच गया. सांसद लता वानखेड़े कुश जयंती में शामिल होने लटेरी पहुचीं थीं. इसी दौरान भाजपा विधायक उमाकांत शर्मा के समर्थकों ने सांसद को रास्ते मे रोककर किसी मामले को लेकर बहस शुरू कर दी. अंत मे मामला नोकझोंक के साथ विवाद तक पहुंच गया.

    कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने पूरे मामले को लेकर क्या कहा?

    विदिशा से कांग्रेस जिला अध्यक्ष मोहित रघुवंशी ने कहा कि सागर लोकसभा क्षेत्र की सांसद लता वानखेड़े लटेरी पहुंची थीं. भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा उन्हें बताया गया कि उन्होंने किस तरीके से फर्जा मतदान करके आपको चुनाव जिताया. ये बात भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता खुद कह रहे हैं. हम नहीं कह रहे हैं. उन्होंने किस तरीके से बूथ कैप्चरिंग की और किस तरह से ये चुनाव उनको जिताया है, ये उनके मुंह से की गई बात है.

    मोहित रघुवंशी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का चाल, चरित्र और चेहरा सामने आ गया है. हम भारतीय निर्वाचन आयोग से अनुरोध करेंगे और हम इस वीडियो की लिखित में शिकायत भी करेंगे कि सागर लोकसभा क्षेत्र को शून्य घोषित किया जाए. क्योंकि फर्जी मतदान करके चुनाव जीतना लोकतंत्र में गलत है और ये जनप्रतिनिधि नहीं सिर्फ सत्ता का दुरुपयोग करके चुनाव जीते हुए लोग हैं.

    Share:

    Chirag Paswan dismissed rumors of rift with BJP, also met Amit Shah

    Sat Aug 31 , 2024
    New Delhi. Chirag Paswan, who has a different stand from the central government and NDA on issues like caste census, reservation in lateral entry and UCC, met Union Home Minister Amit Shah on Friday. This meeting took place in Delhi and with this, Union Minister and Lok Janshakti Party (Ram Vilas) chief Chirag Paswan also […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved