img-fluid

नड्डा फॉर्मूले पर होगा मप्र भाजपा का गठन

July 11, 2020

  • ‘एक व्यक्ति, एक पद’ के साथ यूथ को तवज्जो

भोपाल। कोरोना वायरस संकट के बीच भाजपा ने भविष्य की योजना पर करना शुरू कर दिया। भाजपा की राष्ट्रीय और प्रादेशिक टीमों में बड़े बदलाव के संकेत मिल रहे हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एक व्यक्ति, एक पद के सिद्दांत पर काम करने की योजना बना रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही इसकी घोषणा की जा सकती है। इसके अलावा भाजपा संगठन में यूवा नेताओं को भी मौका दिया जा सकता है। मप्र में तो पार्टी की कमान युवा वीडी शर्मा के हाथ में है।
सूत्रों के मुताबिक, केंद्र से हरी झंडी मिलते ही वीडी शर्मा अपनी नई टीम में बड़े बदलाव कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि नई टीम में युवाओं को ज्यादा तवज्जो दिया जाएगा। इसके अलावा जो भी नेता संगठन में होंगे, वे सरकार में शामिल नहीं होंगे। ऐसा माना जा रहा है कि इस प्लान के तहत कुछ नेताओं को संगठन में जगह दिया जा सकता है। बताया जा रहा है बदलाव की कवायद शुरू हो चुकी है और जोर-शोर से इस पर काम चल रहा है। टीम की घोषणा जल्द ही की जा सकती है।

टीम की घोषणा जल्द
दरअसल, जेपी नड्डा को राष्ट्रीय अध्यक्ष और बीडी शर्मा को प्रदेश अध्यक्ष बने कई महीने हो चुके हैं, लेकिन, उनकी टीम अब तक नहीं बनी है। ना ही किसी को कोई नई जिम्मेदारी दी गई। ऐसा माना जा रहा है कि इसमें बड़ा बाधक कोरोना वायरस रहा। जिसके कारण पूरी व्यवस्था ही चरमरा गई। वहीं, अब इन कामों में तेजी लाई जा रही है और संगठन को एक बार फिर सुचारू ढंग से चलाने की योजना बनाई जा रही है।

खाका तैयार
जानकारी के मुताबिक, प्रदेश भाजपा संगठन का पूरा खाका तैयार हो गया है और अब जल्द ही इसकी घोषणा हो जाएगी। हाालंकि, पार्टी संविधान के अनुसार 33 फीसदी महिलाओं को जगह दिया जाएगा कि नहीं, इसके बारे में अभी जानकारी नहीं मिली है। लेकिन, एक बात खुलकर सामने आ रही है कि युवा नेताओं को इस बार जरूर मौका दिया जाएगा। साथ ही एक व्यक्ति, एक पद पर जरूर काम किया जाएगा। अब देखना ये है कि वीडी अपने नई टीम की घोषणा कब तक करते हैं।

Share:

किसानों की सहमति से होगा फसल बीमा

Sat Jul 11 , 2020
सरकार ने किया प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के नियमों में संशोधन 31 तक होंगे पंजीयन, खरीफ फसल के लिए 2 और रबी के लिए 1.5 फीसदी राशि देना होगी भोपाल। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बैंकों में खरीफ फसल के लिए पंजीयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। नियमों में संशोधन कर किसानों को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved