img-fluid

MP: भाजपा विधायक के भाई ने की आत्महत्या, डिप्रेशन के चलते खुद को मारी गोली

June 08, 2024

ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर (Gwalior of Madhya Pradesh) के कंपू थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया, जब भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के नेता के बुजुर्ग भाई ने अपने घर में लाइसेंसी रिवॉल्वर (Licensed Revolver) से गोली मार ली। गोली की आवाज सुन परिजन मौके पर पहुंचे और तत्काल उन्हें लेकर सीधे अस्पताल पहुंचे। लेकिन वहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक पूर्व से डिप्रेशन में बताए जा रहे हैं, जिनका इलाज भी चल रहा था। मृतक बीजेपी के विधायक मोहन सिंह राठौड़ (BJP MLA Mohan Singh Rathore) के चचेरे भाई बताए जा रहे हैं।

घटना ग्वालियर के कंपू थाना क्षेत्र के जवाहर कॉलोनी की है। जब घर के बुजुर्ग अशोक सिंह राठौड़ जो कि लगभग 75 साल के थे। उन्होंने खाना खाकर अपने जवाहर कॉलोनी स्थित निवास पर कमरे में आराम करने चले गए थे। परिवार के बाकी सदस्य अपने-अपने कमरों में थे। तभी अचानक बगल के कमरे से गोली जैसे तेज धमाके की आवाज आई तो परिजन निकलकर आए तो देखा कि अशोक सिंह राठौड़ खून से लथपथ पड़े थे और पास ही उनकी लाइसेंसी रिवॉल्वर पड़ी थी।


मंजर देखकर पूरे परिवार में चीख और चिल्लाहट मच गई। परिजन उन्हें लेकर सीधे अस्पताल पहुंचे, डॉक्टरों द्वारा यहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक धर्मवीर से सहित अन्य पुलिस अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे और घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। एफएसएल की टीम भी अखिलेश भार्गव के नेतृत्व में घटना स्थल का बारीकी से परीक्षण करने पहुंची।

Share:

PM मोदी के लिए महाकाल मंदिर में पूजा, प्रधानमंत्री पद की शपथ से पहले किया जा रहा विशेष अनुष्ठान

Sat Jun 8 , 2024
उज्जैन। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में भी देश की जनता ने नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को सर्वमान्य नेता मान लिया है। यही कारण है कि कल 9 जून को नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने (Narendra Modi will take oath as Prime Minister for the third time) वाले हैं। तीसरी बार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved