• img-fluid

    MP: BJP विधायक ने छात्रों को दी पंचर की दुकान खोलने की सलाह, कहा- ‘इन महाविद्यालयों की…’

  • July 16, 2024

    गुना: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक पन्ना लाल शाक्य (MLA Panna Lal Shakya) ने एक विवादास्पद बयान देते हुए स्टूडेंट्स (Student) से कहा कि डिग्री हासिल करने से कुछ नहीं होगा. वह मोटरसाइकिल पंचर सही करने की दुकान खोल लें. विधायक ने यह बयान अपने निर्वाचन क्षेत्र गुना में ‘पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस’ के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए दिया.

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को इंदौर में आयोजित एक समारोह में राज्य के 55 जिलों में ‘पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस’ का वर्चुअली उद्घाटन किया था. इस अवसर पर गुना सहित संबंधित जिलों में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए गए थे. इस दौरान गुना में आयोजित कार्यक्रम में पन्ना लाल शाक्य ने कहा कि हम आज ‘पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस’ का उद्घाटन कर रहे हैं.

    उन्होंने कहा कि “मैं सभी से अपील करता हूं कि एक बोध वाक्य दिमाग में रखें कि इन महाविद्यालयों की डिग्रियों से कुछ नहीं होने वाला है. इसके बजाय कम से कम कोई आजीविका कमाने के लिए मोटरसाइकिल पंचर ठीक करने की दुकान खोलें.”


    कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने बीजेपी विधायक की टिप्पणी को लेकर केंद्र में सत्तारूढ़ दल पर निशाना साधा. उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल ‘एक्स’ पर पोस्ट कर तंज कसते हुए कहा कि हमें भाजपा को उनके आर्थिक संदेशों में उच्च श्रेणी के अनुशासन के लिए श्रेय देना चाहिए. स्वयंभू देवता बेरोजगारी के इलाज के तौर पर पकौड़े बेचने के गुणों की बात करते हैं और उनके विधायक कॉलेज की डिग्री को बेकार बताते हैं और छात्रों से पंचर की दुकानें खोलने की अपील करते हैं.

    इंदौर में रविवार को आयोजित विशाल पौधारोपण अभियान का स्पष्ट संदर्भ देते हुए पन्ना लाल शाक्य ने कहा कि लोग पौधे तो लगा रहे हैं, लेकिन उन्हें पानी देने में रुचि नहीं दिखा रहे हैं. इस अभियान के तहत इंदौर शहर में 24 घंटे के दौरान 11 लाख से अधिक पौधे रोपे गए जो नया विश्व कीर्तिमान है. विधायक ने कहा कि सबसे पहले ‘पंचतत्वों’ (पृथ्वी, वायु, जल, सौर ऊर्जा और आकाश) को बचाना चाहिए, जिनसे मानव शरीर का निर्माण होता है.

    Share:

    MP के नागरिकों के लिए खुशखबरी, तीर्थ स्थलों के मुफ्त कर सकेंगे दर्शन; जानें पूरी योजना

    Tue Jul 16 , 2024
    भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए सरकार की तीर्थयात्रा योजना का विस्तार करने और इसमें राज्य के धार्मिक स्थलों को शामिल करने का निर्देश दिया है. साल 2012 में शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार ने मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना की शुरूआत की थी. इसके तहत प्रदेश […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved