• img-fluid

    MP: केंद्र से लेकर प्रदेश तक के BJP नेता राजधानी में सक्रिय, अमित शाह ने दिया यह टास्क

  • April 26, 2024

    भोपाल। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के दूसरे चरण का मतदान (Voting) शुक्रवार सुबह शुरू हो गया। मशीनों की लेट लतीफी को लेकर नाराजगी और अपनी मांगों को आगे रखकर बहिष्कार की खबरों के बीच मतदान जारी है। राजधानी से दूरस्थ जिलों में हो रहे मतदान को लेकर चिंता की लकीरें भोपाल (Bhopal) में बैठे नेताओं के माथे पर दिखाई दे रही हैं। केंद्रीय नेताओं (Central Leaders) से लेकर प्रदेश नेतृत्व तक स्थितियों को दुरुस्त करने की कवायद में जुटा दिखाई दे रहा है।

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) गुरुवार रात भोपाल पहुंचे। हालांकि, उनकी यह यात्रा शुक्रवार को राजगढ़ जिले के खिलचीपुर की सभा से जुड़ी हुई थी। लेकिन, कहा जा रहा है कि शाह का भोपाल आना पहले चरण में हुए कम मतदान की फिक्र के साथ जुड़ा हुआ है। सूत्रों का कहना है कि शाह ने गुरुवार को एक निजी होटल में पार्टी के चुनिंदा लोगों के साथ बैठक की है। जिसमें उन्होंने मत प्रतिशत बढ़ाने पर खास जोर दिया है। बताया जा रहा है कि शाह ने वोटिंग प्रसेंटेज बढ़ाने के लिए विधायकों को जिम्मेदारी सौंपी है। हर विधायक को प्रति बूथ 370 वोट बढ़ाने की जिम्मेदारी दी गई है। इस हिदायत में यह भी जोड़ा गया है कि लोकसभा चुनाव के मतदान स्तर के आधार पर विधायकों का रिपोर्ट कार्ड तैयार किया जाएगा। इसके आधार पर ही उनकी अगली रूपरेखा तय होगी।


    सीएम ने लिया जायजा
    सीएम डॉ मोहन यादव ने शुक्रवार सुबह प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचकर मतदान वाले स्थानों की जानकारी ली। चुनाव वॉर रूम पहुंचे सीएम ने प्रदेशभर से आ रही सूचनाओं पर सतत निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं।

    यहां हो रहा है आज मतदान
    लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में शुक्रवार को प्रदेश की सात सीटों पर मतदान हो रहा है। इनमें टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद सीट शामिल है।

    नाराजगी यहां से वहां तक
    शुक्रवार सुबह शुरू हुए मतदान से पहले कई स्थानों पर ईवीएम मशीनों की खराबी की शिकायतें आईं। जिसके चलते मतदान निर्धारित समय से शुरू नहीं हो पाया। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष की सीट खजुराहो में भी यही हालात थे। जिसको लेकर उन्होंने चुनाव आयोग से मतदान समय एक घंटा बढ़ाने की मांग की है। इधर ईवीएम खराबी पर दमोह में पूर्व मंत्री जयंत मलैया ने भी नाराजगी जताई है।

    Share:

    खौफ में मतदानकर्मी... मच्छरों के लिए ऑडोमास ऑलआउट के साथ पानी,पंखे, कूलर की मांग की

    Fri Apr 26 , 2024
    सामग्री के साथ मिलेंगे मच्छर भगाने के साधन-बिना चिंता की मतदान की ड्यूटी करने को कहा उज्जैन। 13 मई को उज्जैन में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन अपने स्तर पर तैयारी में जुटा हुआ है। लगभग 10 हजार कर्मचारियों को मतदान दलों के रूप में नियुक्त किया गया है। शहरी सहित ग्रामीण क्षेत्रों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved