छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले (Chhindwara District) के भाजपा नेता और पेंच परियोजना के डूब प्रभावितों (drowning victims) के लिए संघर्षरत किसान संघर्ष समिति के नेता राकेश वर्मा (Rakesh Verma) की सड़क हादसे में मौत हो गई। इससे उनके समर्थकों में शोक व्याप्त है। दुर्घटना लालू पिपरिया-जमुनिया (Lalu Pipariya-Jamunia) मार्ग की बताई जा रही है। राकेश वर्मा अपने साथी को छोड़ने के लिए बाइक से लालू पिपरिया गए हुए थे। लौटते वक्त उन्हें अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। लगभग एक घंटे तक वे जख्मी हालत में सड़क पर ही पड़े रहे।
बाद में यहां से गुजरे कुछ राहगीरों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और वर्मा को घायल अवस्था में जिला चिकित्सालय ले गए। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने के बाद भूला मोहगांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी।
राकेश वर्मा पेंच परियोजना के डूब प्रभावित परिवारों की समस्या को हल कराने को लेकर हमेशा सक्रिय रहते थे। उन्होंने काफी समय तक किसान संघर्ष समिति से जुड़कर किसानों के हित में भूमिका निभाई थी। हादसे के बाद उनके परिवार में शोक का माहौल है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के बाद राकेश के सिर में गंभीर चोट आई है। इसके कारण काफी खून बह गया था। यदि वे समय रहते वह अस्पताल पहुंच जाते तो शायद उनकी जान बच सकती थी। डॉक्टरों का कहना है कि ज्यादा खून बहने के कारण उनकी हालत बिगड़ गई और मौत हो गई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved