भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh )की राजधानी भोपाल (Bhopal) में बीजेपी के उपाध्यक्ष और पूर्व महापौर (BJP vice president and former mayor) आलोक शर्मा(Alok Sharma) उस समय विवाद में घिर गए जब उन्होंने अस्पतालों को अपने शव वाहन सौंपे. शव वाहनों के साथ फोटो खिंचवाने पर कांग्रेस ने सवाल खड़े कर दिए हैं.
दरअसल, भोपाल के पूर्व महापौर आलोक शर्मा (Former Bhopal Mayor Alok Sharma)ने सोमवार को भोपाल के 6 बड़े अस्पतालों को 6 शव वाहन सौंपे. इस दौरान उनके साथ जेपी अस्पताल प्रबंधन के सीनियर डॉक्टर्स और भाजपा के स्थानीय कार्यकर्ता थे. अस्पताल प्रबंधन को शव वाहन सौंपते समय सभी शव वाहनों को एक के पीछे एक खड़ा किया गया और इसके बाद पूर्व महापौर ने उनके सामने खड़े होकर पहले फोटो खिंचवाई(Photo shoot), फिर उसे रवाना किया गया.
आलोक शर्मा ने आरोपों का किया खंडन
हालांकि आलोक शर्मा ने कांग्रेस के सभी आरोपों का खंडन किया और बताया कि उनके ‘कार्यक्रम के दौरान किसी भी शख्स को शव वाहन ले जाने से नहीं रोका गया बल्कि शव वाहनों को सौंपने के बाद जब एक शख्स आया तो उसे तुरंत शव वाहन उपलब्ध करवाया गया जिसे लेकर वो मेरे सामने ही श्मशान घाट के लिए रवाना हो गया. जब वो शव वाहन लेकर जा रहा था तो उस दौरान कुछ दूर तक मीडिया के साथी भी गए. मैंने अच्छे मन से सेवा के मकसद से शव वाहन अस्पतालों को सौंपे हैं लेकिन कांग्रेस इसे गलत तरीके से पेश कर रही है. मैं बहुत दुखी हूं क्योंकि मेरे पास लगातार लोगों के कॉल आ रहे हैं जो इसका सच जानना चाहते हैं. मैं किस-किस को सफाई देता रहूं’.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved