भोपाल। मप्र में भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से चुनावी मोड़ में आ चुकी है। प्रदेश संगठन अगले महीने से पूरी तरह से जमीन पर उतरकर काम करेगा और केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याण की योजनाओं के जरिए जनता के बीच जाएगा। इस बीच भाजपा ने चुनाव के प्रत्याशियों को लेकर भी मंथन शुरू कर दिया है। खास तौर पर आपराधिक पृष्ठभूमि के नेताओं को टिकट देने से पार्टी इस बार दूरी बना सकती है। हाल ही में दिल्ली में हुई राष्ट्रीय कार्यसमित की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने जन सरोकार के मंत्र के साथ-साथ नेताओं की छवि पर भी जोर दिया। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने राष्ट्रीय कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक से लौटने के बाद प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा में भी इसके संकेत दिए हैं कि टिकट में छवि का ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि पार्टी इस पर गंभीरता से विचार करेगी। वीडी शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने राजनीति से ऊपर ऊठकर जन सरोकार के काम करने का मंत्र दिया है। जिस पर मप्र भाजपा अमल करेगी।
मप्र संगठन की सराहना
वीडी शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में मप्र भाजपा संगठन की तारीफ की गई है। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को मप्र भाजपा का ई-बूथ फार्मूला पसंद आया है। इस दिशा में सबसे बेहतर काम हुआ है। राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में वीडी शर्मा ने ई-बूथ प्रबंधन पर प्रिजेंटेशन दिया। जो राष्ट्रीय नेतृत्व को पंसद आया है। यहां बता दें कि ई-बूथ प्रबंधन के तहत पार्टी ने बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं का पूरा डाटा तैयार किया है। जो वन क्लिक पर राष्ट्रीय कार्यालय में भी उपलब्ध होगा।
प्रदेश कार्यसमिति में तयहोगी अगली रणनीति
भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 24 जनवरी को प्रदेश कार्यालय में होने जा रही है। यह साल की पहली कार्यसमिति की है। जिसमें विधानसभा चुनाव की रणनीति एवं अन्य जरूरी फैसलों पर मुहर लग सकती है। साथ ही ब्लॉक, जिला एवं प्रदेश स्तर पर संगठन स्तर पर होने वाले आंशिक बदलाव पर भी मुहर लग सकती है। संगठन से ऐसे नेताओं को बाहर किया जा सकता है। जिन्हें पार्टी अगला चुनाव लड़ाना चाहती है। जिसमें कुछ जिलाध्यक्ष, संभागीय एवं प्रदेश स्तर के पदाधिकारी भी शामिल हैं।
लगातार चलेगा बैठकों का सिलसिला
भाजपा में अगले हफ्ते बैठकों का सिलसिला शुरू होगा। 24 जनवरी को प्रदेश कार्यसमिति होगी। इसके बाद 26 जनवरी को राष्ट्रीय पर्व के कार्यक्रम होने के बाद जिला कार्यसमितियां होंगी। इसके अगले दिन 27 जनवरी को मंडल कमेटियां होगी। 28 जनवरी को शक्ति केंद्र पर बैठकें होंगी। 29 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मन की बात प्रदेश के सभी बूथों पर सुनी जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved