img-fluid

अल्पसंख्यक वोटों को साधने में जुटी एमपी बीजेपी

March 17, 2022

  • इस बार 50 फीसदी से ज्यादा वोट हासिल करने का रखा लक्ष्य

भोपाल। मध्यप्रदेश बीजेपी मिशन- 2023 की तैयारियों मे जुट गई है। बीजेपी ने इस बार 50 फीसदी से ज्यादा वोट हासिल करने का लक्ष्य रखा है। लक्ष्य को हासिल करने के लिए अब बीजेपी अल्पसंख्यक वोटों को साधने में जुट गई है। ज्यादा से ज्यादा अल्पसंख्यकों को भाजपा की विचारधारा से जोडऩे की जुगत में बीजेपी लगी हुई है। प्रदेश कार्यालय में बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने मध्यप्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चे के नेताओं और कार्यकर्ताओं की बैठक ली। इस बैठक में आगामी रणनीति तैयार की गई। इस दौरान जमाल सिद्दीकी ने कहा कि बीजेपी सरकार ने अल्पसंख्यकों के लिए काम किये है, जो देश में मिसाल है। संगठन के माध्यम से समाज को शासकीय योजनाओं का लाभ दिलवा रहे हैं।


बीजेपी शुरू से ही अल्पसंख्यक को जोडऩे का काम कर रही है। जनसंघ के बाद बीजेपी बनी तब हाजी सिकंदर बक्श संस्थापक महामंत्री थे। यूपी में 16 फीसद वोट अल्पसंख्यकों का मिला। मध्य प्रदेश में भी अल्पसंख्यकों का अच्छा वोट मिलता है। कांग्रेस पर हमला बोलते हुए जमाल सिद्दीकी ने कहा कि विरोधियों ने जो जहर घोला था, वो दूर हो रहा है। उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी सबका साथ सबका विकास पर काम कर रही है। कांग्रेस ने बीजेपी के लिए मुस्लिम समाज में जो नफरत पैदा की है, उसे दूर करने के लिए अल्पसंख्यक मोर्चे के कार्यकर्ता मुस्लिम मोहल्ले में जाकर जागरूकता अभियान चलाएंगे।

Share:

अपनी स्वच्छता का विश्व में लोहा मनवाएगा मप्र

Thu Mar 17 , 2022
मुख्यमंत्री का आव्हान-स्वच्छता सर्वें 2022 में जीतेंगे हम जीतेगा मध्यप्रदेश भोपाल। स्वच्छता सर्वे 2022 शुरू हो चुका है। प्रदेश के सभी नगरीय निकाय, शहर, गांव इस अभियान में जुट गए हैं। सभी का एक ही मकसद है, मप्र की स्वच्छता का लोहा पूरे विश्व का मनवाना। इसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी प्रदेशवासियों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved