अनूपपुर। अनूपपुर (anuppur) के कोतमा भाजपा पार्षद चुन्ना उर्फ सुशील तिवारी को भालूमाड़ा पुलिस ने रविवार रात जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया। पार्षद के पकड़े जाने के बाद उसे बचाने के लिए नेताओं के फोन अफसरों के पास लगातार आते रहे, लेकिन पुलिस ने निर्देशानुसार कार्रवाई कर उसे थाना लाकर केस दर्ज किया। मामले में मुख्य सरगना धर्मेंद्र मिश्रा उर्फ नान्हे, निवासी पसान, फरार है।
थाना प्रभारी संजय खलको के अनुसार, धर्मेंद्र मिश्रा उर्फ नान्हे अपने साथियों के साथ भालूमाड़ा, शिवलहरा, पोड़ी, चोड़ी, भाद, बाड़ीखार के जंगलों में जुआ खिलवाने की गतिविधियों में लिप्त था। रविवार को मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने बाड़ीखार के जंगल में घेराबंदी कर छापामार कार्रवाई की।
कार्रवाई के दौरान, पुलिस ने देखा कि आरोपी 52 ताश के पत्तों पर हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे थे। पुलिस ने घेराबंदी कर भाजपा पार्षद सुशील कुमार उर्फ चुन्ना (46 वर्ष), निवासी वार्ड 18 सुंदर नगरी, और मनोज कुमार (60 वर्ष), निवासी भालूमाड़ा, को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से 52 ताश के पत्ते, 8,040 रुपये नगद और तीन मोटरसाइकिल जब्त की गईं। वहीं, सरगना नान्हे उर्फ धर्मेंद्र मिश्रा अपने दो साथियों के साथ पुलिस को देखकर जंगल का फायदा उठाकर फरार हो गया।
गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ धारा 13 जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। गौरतलब है कि आरोपी पार्षद इससे पहले भी कई बार जुआ खेलते हुए पकड़ा जा चुका है। थाना प्रभारी संजय खलको ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार जुआ अड्डे पर छापामार कार्रवाई की गई। फरार आरोपियों की सरगर्मी से तलाश जारी है। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है और जल्द ही मुख्य सरगना को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved