उज्जैन। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में उज्जैन जिले (Ujjain district) के बड़नगर थाना क्षेत्र (Badnagar police station area) में एक हृदयविदारक हादसा हुआ। बाइक से घर लौट रहे किसान (Farmer) का सिर थ्रेसर में फंसकर गर्दन समेत अलग हो गया। किसान का धड़ सड़क पर गिर गया और सिर थ्रेसर मशीन में फंसा था। सूचना पर बड़नगर थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए उज्जैन जिला चिकित्सालय भेजा। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बड़नगर पुलिस के अनुसार, किसान कल्याण सिंह बाइक से बड़नगर होते हुए अपने गांव जा रहा था। उसके साथ बाइक पर गांव का ही एक अन्य युवक भी सवार था। दोनों लोहाना कुटी पहुंचे तो उनकी तेज रफ्तार बाइक सड़क पर आगे चल रही हार्वेस्टर मशीन से टकरा गई। हादसे में कल्याण का शरीर मशीन में फंस गया और उसकी गर्दन थ्रेसर में फंस गई। कुछ देर में सिर और धड़ अलग-अलग हो गए। इस दर्दनाक घटना को देखकर वहां से गुजर रहे लोग सहम गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने मृतक किसान के सिर और धड़ को अलग-अलग रखा और पोस्टमार्टम के लिए उज्जैन जिला चिकित्सालय भेज दिया। इस दौरान किसी ने मृतक का सिर एंबुलेंस में रखने का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग भी इस हादसे से सहमे हुए हैं। उनका कहना है कि इससे पहले थ्रेसर मशीन से टकराने के कारण ऐसा हादसा होते न देखा और न कभी सुना।
पुलिस कर रही जांच
इधर, बड़नगर थाना पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि यह थ्रेसर मशीन किसकी है और इसे कहां ले जाया जा रहा था। पुलिस थ्रेसर मशीन मालिक की जानकारी निकाल रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved