देश मध्‍यप्रदेश

MP: मुरैना में गो-हत्यारों पर बड़ी कार्रवाई, घरों पर चला सरकार का बुलडोजर

भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुरैना जिले (Morena district) में प्रशासन ने बुधवार को गो-हत्या के आरोपित जफ्फार खान और असगर खान (Jaffar Khan and Asghar Khan) के घरों पर बुलडोजर (Bulldozers on houses) चला दिया है. इस मामले में कुल 9 आरोपित नामजद किए गए हैं. जिनमें से 6 को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना 21 जून को जिले के नूराबाद पुलिस थाने में दर्ज की गई थी, जिसके बाद कुल 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। अब तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। फरार 3 गो-हत्यारों की तलाश जारी है. बजरंग दल ने कठोर कार्रवाई की माँग लेकर प्रदर्शन किया है।


मामले को लेकर पुलिस ने कहा है कि 21 जून को यहां गोहत्या का मामला सामने आया था, जिसमें 9 नामजद लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। उसी दिन पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था, और एक आरोपी को मंगलवार रात (25 जून) को गिरफ्तार किया गया था। शेष तीन आरोपी अभी भी फरार हैं। उन्हें जल्द से जल्द पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

बुधवार को चला बुलडोजर
नूराबाद पुलिस थाने के प्रभारी ओपी रावत ने कहा कि प्रशासन इस तरह के अपराधों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और इस संबंध में बुधवार को प्रशासन द्वारा दो आरोपियों के अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया। उन्होंने कहा कि इसके लिए नोटिस भी जारी किए गए थे, लेकिन किसी ने इसका जवाब नहीं दिया, जिसके बाद बुधवार मकानों को तोड़ दिया गया। कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया था।

ग्राम पंचायत ने दिया था नोटिस
दूसरी ओर क्षेत्र के तहसीलदार महेश सिंह कुशवाह ने कहा कि कार्रवाई पहले भी प्रस्तावित थी। ग्राम पंचायत ने आरोपियों को पहले भी नोटिस दिया था। उस समय भी उनकी ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया और न ही अतिक्रमण हटाया गया। उसके बाद आरोपियों को 22 जून को फिर से नोटिस दिया गया, लेकिन फिर से उन्होंने न तो जवाब दिया और न ही अतिक्रमण हटाया, जिसके बाद ग्राम पंचायत के आदेश पर पुलिस और जिला प्रशासन की मदद से उनके घरों को तोड़ दिया गया। तहसीलदार ने कहा कि दो घर अवैध रूप से बनाए गए थे और तीसरे घर के निर्माण के लिए आधार तैयार किया गया था। उन सभी को बुधवार को हटा दिया गया।

Share:

Next Post

Weather: MP के 31 जिलों में झमाझम बारिश के आसार, अलर्ट जारी

Thu Jun 27 , 2024
भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के 31 जिलों में झमाझम बारिश (Heavy rain in 31 districts) के आसार हैं. मौसम विभाग का कहना है कि इन जिलों के अलावा पूरे प्रदेश में बाकी जिलों में छुपपुट वर्षा (Hidden rain.) और आंधी के साथ गरज-चमक हो सकती है. पाकिस्तान के आसपास वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (Western disturbance) […]