img-fluid

MP : वन विहार में डेढ़ साल पहले रेस्क्यू कर लाए गए तेंदुआ शावक ‘वीर’ की मौत, चलने-फिरने में था असमर्थ

October 24, 2024

भोपाल । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भोपाल (Bhopal) स्थित वन विहार राष्ट्रीय उद्यान (Van Vihar National Park) में डेढ़ साल के संघर्ष के बाद आखिरकार तेंदुआ शावक वीर (Leopard Cub Veer) ने दम तोड़ दिया. छिंदवाड़ा से 3 माह के नर तेंदुआ शावक ‘वीर’ को रेस्क्यू कर 6 फरवरी 2023 को इलाज के लिए वन विहार लाया गया था. ‘वीर’ की बीते दिन मृत्यु हो गई. तेंदुआ शावक अत्यंत कमजोर और चलने-फिरने में असमर्थ था. उसका पिछला हिस्सा काम नहीं कर रहा था.

वन विहार के संचालक ने बताया कि नर तेंदुआ शावक का वन्य-प्राणी चिकित्सक वन विहार डॉ. अतुल गुप्ता द्वारा विशेषज्ञों से परामर्श लेकर लगातार इलाज किया गया. इसके बाद भी उसके आंतरिक अंगों में कमजोरी के कारण वह चलने-फिरने में असमर्थ था और उसमें अपेक्षित सुधार भी नहीं हो रहा था.


उन्होंने बताया कि मृत नर तेंदुआ शावक का पोस्टमार्टम वन विहार राष्ट्रीय उद्यान के वन्य-प्राणी चिकित्सक दल डॉ. अतुल गुप्ता, डॉ. हमजा नदीम और वाइल्ड लाइफ एसओएस वन विहार के वन्य-प्राणी चिकित्सक डॉ. रजत कुलकर्णी ने किया था.

मृत शावक के सैंपल जमा कर जांच के लिए स्कूल ऑफ वाइल्ड लाइफ फॉरेंसिक हेल्थ जबलपुर और डीआई लैब भोपाल भोपाल में भेजे गए हैं. पोस्टमार्टम के बाद मृत नर तेंदुआ शावक का नियमानुसार वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में वरिष्ठ अधिकारियों और उपस्थित कर्मचारियों के समक्ष दाह संस्कार किया गया.

Share:

मुकेश अंबानी ऐसे बनेंगे भारत के रुपर्ट मर्डोक, ये है पूरा प्लान

Thu Oct 24 , 2024
नई दिल्ली: दुनिया में जब भी ‘मीडिया मुगल’ शब्द का जिक्र आता है, तो सबसे पहले लोगों के जेहन में न्यूज कॉरपोरेशन के चीफ रुपर्ट मर्डोक का नाम आता है. लेकिन जल्द ही ये टाइटल भारत के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी का होने जा रहा है. वह अब भारत के ‘मीडिया मुगल’ बन चुके […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved