• img-fluid

    MP: हुसैन टेकरी पर ‘भूत’ ने बच्चों को जहर खिलाकर मौत के घाट उतारा, पत्नी को मारा चाकू?

  • March 14, 2022

    रतलाम। जिले के मुस्लिम धर्मिक स्थल हुसैन टेकरी (Muslim shrine Hussain Tekri) पर हैरान करने वाला मामला (astonishing case) सामने आया है। हुसैन टेकरी परिसर में 2 बच्चे मृत अवस्था (2 children dead) में मिले हैं। वहीं मृत बच्चों की मां चाकू लगी घायल अवस्था में मिली, जबकि मौके से पति जिस पर बुरी बला का सायां होना बताया गया है, वह फिलहाल गायब बताया जा रहा है।

    इस मामले में बड़ी बात यह कि घायल महिला रातभर से चाकू लगी हालात में पड़ी रही लेकिन किसी की नजर घायल तड़पती महिला पर नहीं पड़ी। सुबह महिला ने हिम्मत कर अपनी सास को कॉल किया, जिसके बाद दोपहर 11 बजे परिजनों ने जावरा हुसैन टेकरी पहुंचकर पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद बच्चों व महिला को जावरा अस्पताल ले जाया गया. जहां बच्चों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया व महिला का घायल अवस्था में इलाज जारी है।


    दरअसल इंदौर खजराना के रहने वाला एक परिवार जावरा के मुस्लिम धार्मिक स्थल हुसैन टेकरी में खुले परिसर में 7 दिन से रह रहा था। परिवार में दिनेश पर बुरी बला का साया मानकर उसे इलाज के लिए हुसैन टेकरी लाये थे और 7 दिन से हुसैन टेकरी परिसर में ही रह रहे थे।

    पति चाकू मारकर भाग गया
    घायल महिला अनिता की सास केसरबाई ने बताया कि उनके बेटे दिनेश को बुरी बला का साया है. पति को लेकर पत्नी अनिता दोनों बच्चों के साथ हुसैन टेकरी आयी थी, लेकिन सुबह 7 बजे अनिता ने कॉल कर सूचना दी कि वह घायल हो गयी है. पति दिनेश चाकू मारकर भाग गया है।

    महिला के बयान के बाद सच सामने आएगा
    पुलिस का कहना है कि फिलहाल घायल महिला अनिता से बयान नहीं हो सके है, इसलिए घटना का कारण स्पष्ट नहीं है. जबकि पहली नजर में बच्चों की मौत संभवतः जहर से हुई है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद कारण स्पष्ट हो पायेगा. वहीं पति मौके से लापता है, जिसकी तलाश की जा रही है. सम्भावना यही लग रही है कि पति दिनेश ने ही घटना का अंजाम दिया है, लेकिन महिला के बयान के बाद ही घटना का सही कारण पता लग पायेगा।

    हुसैन टेकरी इलाज के लिए आते लोग
    बता दें कि रतलाम जिले के हुसैन टेकरी शरीफ पर सभी धर्मों के लोग इलाज के लिए आते है। यहां मान्यता है कि पीड़ित को लेकर यहां रहकर रोज दरगाह पर जाने से पीड़ित को स्वास्थ्य लाभ मिलता है। यहां अलग-अलग लंबी बीमारी से पीड़ित लोग आते है, और यही कई-कई दिनों तक रहते है. ज्यादातर मानसिक रोगी आते है, जिन्हें लेकर बताया जाता है कि इनपर बुरी बला का साया है और यहां आने से बुरे साये से मुक्ति मिल जाती है।

    Share:

    भोपाल में गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी मामले में बड़ा खुलासा, भारत-बांग्लादेश के कई धमाकों में संगठन का हाथ

    Mon Mar 14 , 2022
    भोपाल। राजधानी भोपाल (Bhopal) में गिरफ्तार आतंकियों (arrested terrorists) के मामले में बड़ा खुलासा (big reveal) हुआ है. आरोपियों के पास से जिहादी साहित्य, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और संदिग्ध दस्तावेज मिले हैं. प्रारंभिक जांच में आरोपियों का ताल्लुक जमात-ए-मुजाहिद्दीन बांग्लादेश (Jamaat-e-Mujahideen Bangladesh) के सक्रिय सदस्य के रूप में होना पाया गया है. बता दें इन्हें भोपाल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved