• img-fluid

    MP: भीम आर्मी ने निकाली विशाल बाइक रैली, सैकड़ों लोग हुए शामिल

  • January 01, 2023

    बुरहानपुर। मध्यप्रदेश के बुरहानपुर (Burhanpur) जिले में भीम आर्मी (bheem army) ने विशाल बाइक रैली (bike rally) निकाली। इसमें सैकड़ों लोग शामिल हुए। गांव-गांव से लोग इसमें शामिल होने पहुंचे थे। रैली में हर बाइक पर नीला झंडा (blue flag) लहरा रहा था। रैली का जगह-जगह स्वागत किया गया। बता दें कि बुरहानपुर में रविवार को प्रतिवर्ष अनुसार शौर्य दिवस (valor day) के उपलक्ष्य में विशाल बाइक रैली निकाली गई। इस वर्ष भी भीमआर्मी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दत्तु मेढेजी व जिला इकाई के नेतृत्व में महारो के गौरवशाली इतिहास को जानने और वीर शहीदो के शहादत को अभिवादन करने आयोजन किया गया।

    ये विशाल बाइक रैली ग्राम लोनी से प्रारंभ होकर कलेक्टर कार्यालय से होते हुए शहर के कई मार्गों से निकाली गई। रैली का समापन डॉ.बाबासाहेब अंबेडकर प्रतिमा पर किया गया। समस्त समाजजन अपने-अपने गांव, शहर वार्ड से अपनी बाइक पर झंडा बांधकर अभिवादन करने पहुंचे थे। आयोजन में धार्मिक, राजनीतिक और सामाजिक संगठनों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।


    भीमआर्मी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष द्वारा बताया गया कि समाज को एकजुट होना बहुत जरूरी है और समाज में छुपी कुरीतियां जैसे नशे से दूर होना अति आवश्यक है। शिक्षा को महत्व देना होगा और रोजगार की ओर अग्रसर होना होगा, तब जाकर समाज सक्षम एवं निडर नेतृत्व करता समाज में पैदा होंगे। इसके लिए सभी को नीले झंडे के तले आना होगा।

    Share:

    देश के पहले इलेक्ट्रिक हाईवे का नवनिर्माण शुरू

    Sun Jan 1 , 2023
    नई दिल्ली। दिल्ली और जयपुर हाईवे (Delhi and Jaipur Highway) का नवनिर्माण शुरू हो गया है। हरियाणा-राजस्थान बॉर्डर (Haryana-Rajasthan Border) पर बावल और शाहजहांपुर की सीमा से सटे जयसिंहपुर खेड़ा (Jaisinghpur Kheda) से इसके नवनिर्माण की प्रक्रिया आरंभ कर दी है। राजस्थान में जयपुर की ओर पांच किलोमीटर और हरियाणा में गुरुग्राम की ओर सात […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved