• img-fluid

    बड़वानी जिले में भीषण कार हादसा, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, दो सदस्य घायल

  • August 14, 2024

    बड़वानी । मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के बड़वानी जिले (Barwani district) में भीषण कार हादसे (Car accidents) में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। यह घटना बड़वानी जिले के सेंधवा थाना क्षेत्र में पड़ने वाले आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर घटी है। कार और ट्रक के बीच भीषण टक्कर होने से पति-पत्नी और बेटी की मौत हो गई है। वहीं परिवार के दो सदस्य घायल हैं। उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।

    सेंधवा ग्रामीण थाना पुलिस के अनुसार जामली स्थित टोल प्लाजा के समीप कार का संतुलन बिगड़ गया था। इस कारण पहले कार जाकर डिवाइडर से टकराई उसके बाद दूसरी तरफ पलटकर पहुंच गई। दूसरी लेन में गाड़ी जाने से सामने से आ रहे कंटेनर से गाड़ी टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि गाड़ी में सवार परिवार के 3 सदस्यों की मौत हो गई। वहीं दो बेटों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।


    इस दर्दनाक घटना में मरने वाले बड़वानी जिले के वरला क्षेत्र के अंबा खारिया के निवासी थे। दुर्घटना में जान गंवाने वाले शिवाजी बाविस्कर की उम्र 49 वर्ष और उनकी पत्नी नीता बाविस्कर 39 की मौके पर ही मृत्यु हो गई। उनकी पुत्री 15 वर्षीय अनुराधा बाविस्कर की मृत्यु वहां से सात किलोमीटर दूर सेंधवा स्थित सिविल अस्पताल ले जाने के दौरान हो गयी।

    इस घटना में दंपति का 16 वर्षीय पुत्र गौरव और एक अन्य व्यक्ति महाराष्ट्र के शिरपुर निवासी लालचंद माली भी घायल हुए हैं, जिन्हें सिविल हॉस्पिटल सेंधवा में प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रेफर किया गया है। शिवाजी बाविस्कर पीथमपुर स्थित एक फैक्ट्री में काम करते थे और वे महाराष्ट्र के किसी धार्मिक स्थल की यात्रा कर वापस लौट रहे थे। एक साथ तीन-तीन मौतों की खबर घर पहुंचने से परिवार में मातम छाया हुआ है। घरवालों का रो रो कर बुरा हाल है। आस-पास के लोग भी इस दुर्घटना से शोक में डूबे हुए हैं।

    Share:

    बीमा प्रीमियम और GST काउंसिल की बैठक सितंबर में तय, टैक्स रेट में बदलाव की संभावना

    Wed Aug 14 , 2024
    नई दिल्‍ली । जीएसटी काउंसिल (GST Council)की 54वीं बैठक नौ सितंबर (The meeting is September 9th)को दिल्ली में आयोजित (Held in Delhi)होगी। मंगलवार को बैठक की तिथि का ऐलान (Announcement of the date of the meeting)कर दिया गया है। इस बैठक में जीएसटी रेट को युक्तिसंगत बनाए जाने और कुछ उत्पादों की टैक्स रेट में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved