img-fluid

MP: मैहर में नवरात्र के दौरान नॉन-वेज की बिक्री पर प्रतिबंध, भोपाल-इंदौर में भी बंद रहेंगी मीट दुकान

  • March 31, 2025

    भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मैहर (Maihar) में नवरात्र (Navratri) के दौरान सभी नॉन-वेज खाद्य पदार्थों (Non-veg food Items) की बिक्री पर प्रतिबंध (Ban) लगा दिया गया है. यह फैसला बीजेपी शासित सरकार ने नौ दिन तक चलने वाले चैत्र नवरात्र उत्सव (Chaitra Navratri festival) को ध्यान में रखते हुए लिया है।

    मैहर प्रसिद्ध मां शारदा मंदिर का घर है, जिसे शक्ति पीठ माना जाता है. नवरात्र के दौरान यहां हजारों श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं. इसी को देखते हुए प्रशासन ने यह निर्णय लिया है कि नवरात्र के नौ दिनों तक मैहर में मांसाहारी भोजन नहीं बेचा जाएगा।


    भोपाल और इंदौर में भी रहेगा प्रतिबंध
    भोपाल और इंदौर में भी कई महत्वपूर्ण त्योहारों के दौरान मीट की दुकानें बंद रहेंगी. नगर निगम अधिकारियों के अनुसार, चैती चांद (30 मार्च), राम नवमी (6 अप्रैल), महावीर जयंती (10 अप्रैल) और बुद्ध पूर्णिमा (12 मई) को भोपाल और इंदौर में मीट की दुकानें बंद रखने का आदेश दिया गया है। नगर निगम ने यह भी चेतावनी दी है कि अगर कोई दुकानदार आदेश का उल्लंघन करता है तो उसकी दुकान का लाइसेंस रद्द किया जा सकता है।

    बीजेपी नेताओं ने की थी मांग
    इससे पहले बीजेपी के कई नेताओं, जिनमें पूर्व लोकसभा मुख्य सचेतक और मध्य प्रदेश लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह भी शामिल हैं, सभी ने मांग की थी कि नवरात्र के दौरान राज्य में मांस की बिक्री पर रोक लगाई जाए.

    17 धार्मिक नगरों में स्थायी रूप से बंद होंगे शराब के ठेके
    सरकार ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि 1 अप्रैल से प्रदेश के 17 धार्मिक नगरों में शराब की दुकानें स्थायी रूप से बंद कर दी जाएंगी, जिसमें मैहर भी शामिल है।

    Share:

    औरंगजेब ने भारत के किन शहरों में क्या-क्या बनवाया है? ये रही पूरी लिस्ट

    Mon Mar 31 , 2025
    नई दिल्ली । मुगल शासक औरंगजेब(Aurangzeb) ने भारत(India) पर 49 सालों तक राज किया।उसने सन 1658 से लेकर 1707 तक भारत पर शासन(Ruling India) किया. उसके मरने के बाद उसकी कब्र महाराष्ट्र के संभाजीनगर में बनाई गई थी। मुगल राजा औरंगजेब को लेकर देशभर में खूब विवाद मचा हुआ है, लेकिन क्या आप जानते हैं […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved