उमरिया (Umaria)। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व (Bandhavgarh Tiger Reserve) की एसडीओ रैंक की फीमेल डॉग बैली (SDO rank female dog belly) की मौत हो गई। बैली का राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार (Bailey’s funeral with state honors) किया। डॉग बैली का जन्म मार्च 2017 में हुआ था। डॉग बैली बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में रहकर लगातार अपराधों में रोकथाम और अपराधियों को पकड़वाने में मदद कर रही थी। डॉग बैली का प्रशिक्षण राष्ट्रीय श्वान प्रशिक्षण केन्द्र टेकनपुर, ग्वालियर में हुआ था। बताया जा रहा है कि डॉग बैली की उम्र 6 वर्ष थी।
रूटीन ड्यूटी में लगी थी बैली
बैली ने बांधवगढ टाइगर रिजर्व में 86 वन्य प्राणियों के अपराधों को पकड़वाने के साथ 101 अपराधियों को गिरफ्तार करवाया। बैली रुटीन ड्यूटी में लगी हुई थी। बीस दिसंबर को अचानक गिर जाने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसके बाद राजकीय सम्मान से डॉग बैली का अंतिम संस्कार किया गया। इधर, रंजन सिंह परिहार ने बताया कि इलाज के दौरान बैली की मौत हो गई, बैली रूटीन ड्यूटी में लगी हुई थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved