img-fluid

MP: मऊगंज में शिक्षा विभाग का बाबू 6 लाख 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाया

January 02, 2025

मऊगंज। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में भ्रष्टाचार (Corruption) लगातार अपने पैर पसार रहा है. मऊगंज जिले (Mauganj district) में लोकायुक्त (Lokayukta) ने शिक्षा विभाग के एक क्लर्क को 6 लाख 20 हजार रुपये की रिश्वत (Bribe of Rs 6 lakh 20 thousand) लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।


शिकायतकर्ता सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक राम निहोर साकेत ने लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराई थी कि शिक्षा विभाग के सहायक ग्रेड 3 (बड़े बाबू) राजाराम गुप्ता ने उनके एरियर और अर्जित अवकाश की राशि 12 लाख 70 हजार रुपये का भुगतान करने के लिए कुल 50% यानी 6 लाख 20 हजार रुपये रिश्वत मांगी।

रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया क्लर्क
आरोपी क्लर्क ने पहले भी 30 हजार रुपये एडवांस के तौर पर फोनपे और चेक के जरिए ले लिए थे. बुधवार को आरोपी शिकायतकर्ता से 50 हजार रुपये नकद और 5 लाख 40 हजार रुपये का चेक ले रहा था, तभी लोकायुक्त की टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया।

लोकायुक्त रीवा संभाग के डीएसपी प्रवीण सिंह परिहार ने बताया कि आरोपी क्लर्क राजाराम गुप्ता को शिकायत की पुष्टि के बाद ट्रैप किया गया. आरोपी ने लगातार रिश्वत की मांग करते हुए धमकी दी थी कि यदि पैसे नहीं दिए गए तो भुगतान में देरी की जाएगी।

क्लर्क राजाराम गुप्ता को शिकायत के बाद ट्रैप किया गया
गिरफ्तारी के बाद आरोपी पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है. इस मामले ने सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार की गहरी जड़ों को फिर से उजागर कर दिया है. बताया जा रहा है कि क्लर्क राजाराम गुप्ता काफी समय से हर काम के बदले रिश्वत मांगते थे।

Share:

Sambhal: जामा मस्जिद कमेटी आज हाईकोर्ट में कर सकती है याचिका दायर, सर्वे रिपोर्ट भी इसी सप्ताह में होगी पेश

Thu Jan 2 , 2025
संभल. जामा मस्जिद कमेटी (Jama Masjid Committee) बृहस्पतिवार को हाईकोर्ट (High Court) में अपनी याचिका दायर कर सकती है। यह बात जामा मस्जिद कमेटी के सदर जफर अली एडवोकेट (Sadar Zafar Ali Advocate) ने बताई है। उन्होंने बताया है कि वह जामा मस्जिद कमेटी की ओर से दायर होने वाली याचिका को लेकर पूरी तैयारी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved