• img-fluid

    MP: शासकीय मेडिकल कॉलेज समेत नौ मुद्दों पर कराया ध्यानाकर्षण, विधायक ने कही ये बड़ी बात

  • July 07, 2024

    कटनी। कटनी जिले का सबसे चर्चित शासकीय मेडिकल कॉलेज का मुद्दा अब जमीन से लेकर मध्यप्रदेश विधानसभा में भी गूंजने लगा है। मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल ने मेडिकल कॉलेज, ट्रांसपोर्ट नगर में स्थापित करने के लिए बचे व्यापारियों को नो लॉस नो प्रॉफिट के तहत जमीन अलॉट करना और गर्ल्स कॉलेज सड़क मार्ग समेत नौं मांगों को सदन के समक्ष पेश किया है।

    कटनी जिले के विधायक संदीप जायसवाल ने विधानसभा में कहा कि हमारे कटनी जिले से लगे 5 जिलों में मेडिकल कॉलेज हैं, लेकिन कटनी इससे अछूता है। हाल ही पीपीपी मॉडल के तहत हमें मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति मिली है, लेकिन निजी हाथों में यह कितना सुरक्षित रहेगा, यह कह नहीं सकते। विधायक ने कहा कि कटनी जिले में आसपास के जिलों का भी लोड है, हालत ये है कि लोगों को जमीन पर लेटकर इलाज करवाना पड़ता है, ऐसे में अच्छी सुविधाओं के लिए पीपीपी मॉडल के स्थान पर शासकीय मेडिकल कॉलेज होता तो ठीक रहता।


    कटनी से दाल मील के विस्थापन की व्यथा बताते हुए विधायक संदीप जायसवाल ने सदन में कहा कि जिले के दाल व्यापारियों को साल दर साल दाल पर मंडी टैक्स में छूट दी जाती है। अब इसे परमानेंट कर दिया जाए तो ठीक रहेगा, क्योंकि कटनी में तेजी से दाल मील बंद होकर नागपुर की ओर जा रही हैं। ऐसे में वाले समय में यह बेरोजगारी का कारण बन सकता है। इसके अलावा विधायक ने शहर के ट्रैफिक को कम करने के लिए ट्रांसपोर्ट नगर में बाकी बचे फुटकर व्यापारियों को नो प्रॉफिट नो लॉस स्कीम के तहत जमीन अलॉट किए जाने की बात रखी है।

    निवार में बने सुर्खी डैम का विस्तार करने और ग्राम कन्हवारा क्षेत्र के किसानों के लिए पानी की व्यवस्था के लिए नए डैम बनाने का मुद्दा भी संदीप जायसवाल ने उठाया। उन्होंने झिंझरी में बने महिला महाविद्यालय से मुख्यमार्ग की चंद किलो मीटर की दूरी पर सड़क बनाने की मांग को पूरा करने की अपील की। विधायक ने कहा कि जिले की इन लंबित मांग के पूरे होते ही विकास की नई रफ्तार मिलेगी।

    Share:

    ‘अगर हिंदू हिंसक होता तो…’, दो साल बाद नूपुर शर्मा फिर चर्चा में

    Sun Jul 7 , 2024
    मुंबई (Mumbai)। पूर्व बीजेपी नेता नूपुर शर्मा (BJP leader Nupur Sharma) दो साल बाद सार्वजनिक मंच पर दिखीं हैं। गाजियाबाद के रामप्रस्थ ग्रीन कैंपस (Ramprastha Green Campus, Ghaziabad) में आयोजित एक भागवत कथा के दौरान नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) ने वहां मौजूद लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि देश में सनातनियों को खत्म करने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved