ग्वालियर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) में एक युवक को उसकी पत्नी के बॉयफ्रेंड (Wife’s boyfriend) ने कार से कुचलकर (Crushed Car) मारने की कथित कोशिश की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया (Social media) पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि पति ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी ने उसे जान से मारने की नीयत से कार से कुचलने की कोशिश की पर उसकी जान इस वारदात में बाल-बाल बच गई। पीड़ित की ओर से इस बारे में एक शिकायत पुलिस में दी गई है। पीड़ित का कहना है कि कार में पत्नी का बॉयफ्रेंड मौजूद था। हालांकि पुलिस का कहना है कि आरोपों की जांच की जाएगी।
सोशल मीडिया में पति को कार से कुचलने का सीसीटीवी VIDEO भी सामने आया है। ग्वालियर पुलिस ने सामान्य एक्सीडेंट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामला ग्वालियर के झांसी रोड थाना क्षेत्र का है।
बताया जाता है कि तारागंज निवासी सुनील पाल ने शिकायत की है कि उसकी पत्नी का 12 साल से इलाके के एक शख्स से अफेयर चल रहा है। उसका दावा है कि उसने कई बार वीडियो कॉल और व्हाट्सएप पर पत्नी को बात करते पकड़ा भी है। बीते 20 मार्च को पत्नी घर से पेट में दर्द का बहाना बनाकर निकली थी।
इसके बाद पति ने पत्नी का पीछा किया तो पत्नी बॉयफ्रेंड की गाड़ी में बैठी हुई पाई गई। पति ने जब पत्नी की गाड़ी रोकने की कोशिश की तो आरोपी बॉयफ्रेंड ने उसके ऊपर ही गाड़ी चढ़ा दी। इसमें बाल बाल उसकी जान बच गई। दोनों की शादी 2016 में हुई थी।
पति का आरोप है कि शादी से पहले से पत्नी का आरोपी के साथ अफेयर था। पत्नी के पिता को भी इस अफेयर के बारे में जानकारी थी। पति ने कहा कि उसने घटना की शिकायत झांसी रोड थाने में की थी। पुलिस ने सामान्य एक्सीडेंट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
पति का दावा है कि यह हत्या के प्रयास का मामला है। उसने पुलिस अधिकारियों से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। मामले में सीएसपी हेडक्वार्टर रॉबिन जैन का कहना है कि झांसी रोड थाने में एक्सीडेंट का मामला सामने आया था। आरोप है कि पत्नी के बॉयफ्रेंड ने पति को कार से टक्कर मारी है। मामले में आरोपी युवक के बयान लिए जाएंगे। सीसीटीवी को भी खंगाला जाएगा और जो तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved