भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में आज नर्सिंग घोटाले को लेकर कांग्रेस के सदस्यों के लगातार हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही कल सुबह तक के लिए स्थगित कर दी गई। इसके पहले शून्यकाल के दौरान इस मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव के माध्यम से चर्चा की विपक्षी दल कांग्रेस की लगातार मांग और दोनों दलों के बीच तर्क-वितर्क के चलते सदन की कार्यवाही दोपहर एक बजे तक के लिए स्थगित की गई। सदन के समवेत होने पर विपक्ष के फिर से हंगामे के कारण कार्यवाही कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved