img-fluid

MP विधानसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, 8 दिन में सिमटी 13 दिन की कार्यवाही

February 14, 2024

भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित (MP Assembly proceedings postponed indefinitely) कर दी गई है. 9 बैठकों के साथ 13 दिन चलने वाली कार्यवाही 8 दिन यानी 5 दिन पहली ही में खत्म हो गई है. जारी अधिसूचना के अनुसार इस बार मध्य प्रदेश विधानसभा का सत्र (Madhya Pradesh Assembly session) 7 फरवरी से 19 फरवरी तक का था. लेकिन, इसे 6 दिन पहले 14 फरवरी की कार्यवाही के साथ स्थिगित (Postponed with proceedings on 14 February) कर दिया गया है. अब संभव है की लोकसभा चुनाव के बाद विघानसभा का सत्र (Assembly session after Lok Sabha elections) बुलाया जाएगा.

16वीं विधानसभा का सत्र यानी बजट सत्र 7 फरवरी बुधवार से शुरू हुआ था. इसे 19 फरवरी तक चलना था. इस दौरान 13 दिन के सत्र में कुल 9 बैठकें प्रस्तावित थीं. सत्र में विधायकों ने 2300 से ज्यादा सवाल पूछें है. सदन की कार्यवाही 7 फरवरी को राज्यपाल मंगुभाई पटेल के अभिभाषण से शुरू हुई. इसमें मोहन यादव की सरकार 12 फरवरी को 2024-25 के लिए अपना अंतरिम बजट पेश किया. इसमें अभी अगले 5 दिन और भी काफी कुछ होना था. लेकिन, सदन की कार्यवाही अब अनुश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई है. सदन में विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने सदन में बैठकों मे की जानकारी दी. 2303 प्रश्नों पर चर्चा हुई. 242 याचिका , 8 साशकीय विधेयक पास हुए. हरदा हादसे के साथ जनता से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई.


मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने अपने संबोधन में बताया कि इस बार के सत्र में महिला सदस्यों के प्रश्नों को प्राथमिकता दी गई है. इसके साथ ही शून्यकाल में नए सदस्यों की सूचना अधिक ली गई. सीएम मोहन यादव ने विपक्ष को बधाई दी है. उन्होंने इस सत्र के लिए मंत्रिमंडल को भी बधाई दी. उन्होंने कहा कि जनता ने हमें ताकत दी हम सदन में आते हैं. नेता प्रतिपक्ष ने अपने सदस्यों को मौका दिया कुशलता से सवाल पूछा आपको भी धन्यवाद. इसके साथ ही सीएम ने कमलेश्वर डोडियार को धन्यवाद दिया कि नीलगाय को लेकर आपने विषय से हटकर मुद्दा उठाया. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर की सदन में जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश विधानसभा से देश की अन्य विधानसभा भी सीखेंगी. हालांकि, हमलावर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने इसे इति श्री बस कहा.

Share:

भारतीय तिरंगे के रंग में रंगा दिखा दुबई का बुर्ज खलीफा

Wed Feb 14 , 2024
दुबई । दुबई का बुर्ज खलीफा (Dubai’s Burj Khalifa) भारतीय तिरंगे के रंग में रंगा (In the colors of the Indian Tricolor) दिखा (Seen) । ‘2024 वैश्विक सरकार शिखर सम्मेलन’ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन से पहले दुबई के बुर्ज खलीफा भारतीय तिरंगे के रंग रंगा दिखा, वहीं बुर्ज खलीफा पर ‘गेस्ट ऑफ ऑनर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved