भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल(Bhopal) के बुधवारा इलाक़े में असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी AIMIM का दफ्तर खुल गया है. यहां से नए सदस्यों को जोड़ने के लिए मोबाइल एप के जरिये सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है. भोपाल के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रो में वर्चुअल मीटिंग (Virtual meeting) और सदस्यता अभियान (Membership campaign) चलाया जा रहा है. AIMIM का डिजिटल प्लान मध्य प्रदेश के राजनीतिक दलों के लिए कितनी मुश्किलें पैदा करेगा यह आने वाला वक़्त बताएगा. मगर आगामी नगरीय निकाय चुनाव में अगर AIMIM मैदान में उतरती है तो मध्य प्रदेश के कई जिलों में चुनावी गणित बिगाड़ सकती है, क्योंकि एमपी के अधिकांश जिलों में मुस्लिम वोटर्स को असदुद्दीन ओवैसी अपना वोटर बनाने की फिराक में लगे हैं. अब एमपी में AIMIM का चुनावी भविष्य आने वाला चुनाव ही तय करेगा कि वह अन्य राजनीतिक पार्टियों का समीकरण बिगाड़ने में कितना सफल होगी.
उसे पांच सीटों पर जीत भी मिली थी
ताहिर अनवर ने बताया कि एमपी के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रो में हमारा फोकस है. हम पूरी दम से नगरीय निकाय चुनाव में उतरेंगे. ताहिर अनवर भोपाल में इस पार्टी के लिए जमीन तलाश रहे हैं. इससे पहले आम आदमी पार्टी भी चुनावी मैदान में उतरी थी, मगर एमपी की जनता ने उन्हें भाव नहीं दिया था. बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी अब हैदराबाद के बाहर अन्य राज्यों में भी अपनी जमीन तलाश रही है. पिछले साल AIMIM ने बिहार विधानसभा का भी चुनाव लड़ा था. उसे पांच सीटों पर जीत भी मिली थी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved