सिंगरौली: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सिंगरौली जिले (Singrauli District) के पचौर, कुंडा, मझौली, बंधा, गांव मे जेपी कंपनी को कोल ब्लॉक (Coal Blocks) का आवंटन हुआ है, जिसके लिए भूमि अधिग्रहण (Land Acquisition) की प्रक्रिया की जा रही है. सरकार ने इसके लिए अधिसूचना भी जारी कर दिया है, अधिसूचना जारी होते ही जिला प्रशासन ने भी जमीन की क्रय विक्रय, नामांतरण, रजिस्ट्री पर रोक लगा दिया है, लेकिन इसके बावजूद भी मुआवजा रैकेट सक्रिय है. यह रैकेट मुआवजे वाले घर का निर्माण करवाता है. सरकार से मोटी रकम मुआवजे के रूप में वसूलती है.
सिंगरौली जिले में इसके लिए बकायादा दलाल तक सक्रिय हैं. जैसे ही मुआवजा गिरोह को इस बात की जानकारी होती है कि इलाके में कहीं कोई इंडस्ट्री लगने वाली है, गिरोह सक्रिय हो जाता है, यह गिरोह पहले ललितपुर सिंगरौली रेलवे प्रोजेक्ट सक्रिय हुआ था, इसके बाद सिंगरौली प्रयागराज हाईवे में सक्रिय हुआ और अब कोल ब्लॉक में एक बार फिर से सक्रिय हो गया है. लेकिन अब सिंगरौली जिला प्रशासन मुआवजा रैकेट गिरोह के मंसूबे पर पानी फेर दिया.
जिला प्रशासन के द्वारा आवंटित गावों में ड्रोन सर्वे कराया जा रहा है . हालांकि इस ड्रोन सर्वे का विरोध मुआवजा रैकेट गिरोह के द्वारा किया गया, गिरोह के लोग जिला प्रशासन के सामने कलेक्टर हटाओ सिंगरौली बचाओ के नारे भी लगाने लगे,लेकिन प्रशासन की सख्ती से आगे गिरोह ने प्रशासन के ड्रोन सर्वे के काम में कोई बाधा न डाल सके.
बताया जा रहा है कि कोल ब्लॉक में मुआवजे इंडस्ट्री पाने की होड़ में कई बड़े नेताओं और अधिकारियों ने भी जमीन खरीद रखी है. इसके साथ ही जमीन मालिक मकान बनवाने के लिए डील भी करते हैं. इस प्रोजेक्ट में भी रेलवे और हाईवे प्रोजेक्ट की तरह ही एक एग्रीमेंट के तहत जमीन का मुआवजा तुम्हारा और मकान का हमारा की तर्ज पर मुआवजा रैकेट मुआवजा इंडस्ट्री तैयार कर रहा है.
गौरतलब है कि गांव के कुछ जागरूक युवाओं ने बाहरी हटाओ गांव बचाओ का नारा लगाते हुए कहा कि यहां बाहर के लोग आकर रोक के बाद भी मुआवजे के लिए मकानों का निर्माण करा रहें है, जिसमे यहां के पटवारी भी उनका साथ दे रहें है, युवाओं ने एक वीडियो बनाया और कलेक्टर के पास भेज दिया, सिंगरौली कलेक्टर भी वीडियो देखकर दंग रह गए, पटवारी को कलेक्टर ने निलंबित करने का फरमान जारी कर दिया.
इसके साथ ही उन्होंने फौरन एक टीम तैयार की और ड्रोन के जरिये सर्वे का काम शुरू कराया, इलाके में जब जिला प्रशासन की टीम के साथ 300 से ज्यादा पुलिस फोर्स पहुंची तो मुआवजा माफिया के होश उड़ गए, और गिरोह के कुछ सदस्यों ने जिला प्रशासन के सामने कलेक्टर हटाओ सिंगरौली बचाओ का नारा लगाने लगे. हालाँकि प्रशासन की सख्ती के बाद मुआवजा गिरोह वहाँ से रफूचक्कर हो गया.
दरअसल, मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के पचौर, बंधा, मझौली आदि गांवों में आवंटित कोल ब्लॉक के लिए सर्वे का काम पूरा हो चुका है.जिसके बाद खरीद फरोख्त और नामांतरण पर प्रशासन द्वारा रोक लगा दिया गया है. साथ ही अनाउंसमेंट भी करवाया गया है.लेकिन इसके बावजूद भी बड़े पैमाने पर लोग मुआवजे के लिए घर तैयार कर रहें है.हालांकि जिला प्रशासन का दावा है कि मुआवजे के लिए बनाए गए मकानों के मुआवजा नहीं मिलेगा.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved