• img-fluid

    मप्रः भाजपा महिला मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी नियुक्त

  • August 16, 2021

    भोपाल। मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष माया नारोलिया द्वारा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद विष्णु दत्त शर्मा की सहमति से मोर्चा के पदाधिकारियों की नियुक्ति की है। इस संबंध में रविवार को पदाधिकारियों के नाम की सूची जारी की गई है।


    जारी सूची के अनुसार, ज्योति दुबे-सागर, बबीता परमार-शाजापुर, शशि यादव-विदिशा, सांसद हिमाद्री सिंह-अनूपपुर, नंदिता पाठक-छतरपुर, मीना जोनवाल-उज्जैन और वंदना मांडरे को प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वहीं, माया पटेल-देवास और अश्वनी परांजपे-जबलपुर को प्रदेश महामंत्री बनाया गया है।

    इसी तरह उमा सिंह-विदिशा, अपर्णा पाटिल-ग्वालियर, शशि पटेल-मंडला, आशा गुप्ता-पन्ना, वैशाली महाले-छिंदवाड़ा, खुशबू गुप्ता-ग्वालियर औ ममता भिलवार-ग्वालियर को प्रदेश मंत्री बनाया गया है, जबकि रीवा की पूर्व महापौर ममता गुप्ता को कोषाध्यक्ष, जया शर्मा-बड़वानी को सह कोषाध्यक्ष, नंदा दुबे-भोपाल को कार्यालय मंत्री, नवदीप कौर-सीहोर को सह कार्यालय मंत्री, डा. निशा सक्सेना-भोपाल को सोशल मीडिया प्रभारी, अपेक्षा शुक्ला-उज्जैन को सोशल मीडिया सह प्रभारी, नेहा बग्गा-भोपाल को मीडिया प्रभारी और प्रियांशा उरमलिया-सतना को सह मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया है। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    मप्रः स्वतंत्रता सेनानियों के संकल्पों और स्वप्नों को अभी करना है पूराः शिवराज

    Mon Aug 16 , 2021
    – स्वाधीनता पर्व में हुए शामिल हुए मुख्यमंत्री, कहा- स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान से नई पीढ़ी को अवगत कराना जरूरी भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि जिन संकल्पों और स्वप्नों के लिए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने शहादत दी, वैसे भारत के निर्माण के लिए हमें योगदान देना होगा। अभी इन संकल्पों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved