उमरिया। मध्यप्रदेश के उमरिया जिले (Umaria District) के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र (Bandhavgarh Tiger Reserve Area) में फिर एक बाघ की मौत हुई है। मामला 21 जुलाई का है। गश्ती दल को देवरी -ब बीट में मृत बाघ मिला है। इस सूचना के मिलते ही वन विभाग (Forest department) ने सक्रियता दिखाई और क्षेत्र को घेर लिया। प्राप्त सूचना के अनुसार मृत बाघ कक्ष क्रमांक पीएफ– 363 में मिला है। जैसे ही गश्ती दल ने यह देखा, उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी।
एनटीसीए की गाइडलाइन पर अमल करते हुए चारों और मेटल डिटेक्टर और डॉग स्क्वॉड टीम ने सर्च किया। इसके बाद नियमानुसार वरिष्ठ अधिकारियों की मौजदूगी में बाघ का अंतिम संस्कार किया गया। बाघ के समस्त अवयव (दांत, नाखून, आदि) सुरक्षित पाए गए। प्रकरण में प्राथमिक पीओआर पंजीबद्ध कर ली गई है। विवचेना जारी है। मृत्यु का प्रथमदृष्टया कारण प्राकृतिक बताया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved