• img-fluid

    MP: आक्रोशित किसानों ने बनाया खराब सोयाबीन का रावण, फिर कर दिया दहन

  • October 12, 2024

    सीहोर। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के सीहोर (Sehore) में अतिवृष्टि के बाद भी किसानों को राहत नहीं मिलने से आक्रोशित किसानों ने खराब हो चुकी सोयाबीन फसल का बकायदा रावण रूपी पुतला बनाकर दहन कर दिया। इसका वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। जो चर्चा का विषय बना हुआ है। दशहरा पर्व पर रामाखेड़ी, चंदेरी सहित करीब एक दर्जन गांव के किसानों ने समाजसेवी एमएस मेवाड़ा के नेतृत्व में खराब हुई सोयाबीन की फसल का बड़ा सा रावण रूप पुतला बनाया।

    इस दौरान किसानों ने राहत राशि नहीं मिलने से आक्रोशित होकर जमकर नारेबाजी की। इसके बाद किसानों ने खराब हुई सोयाबीन की फसल के बनाए गए रावण पुतले को आग के हवाले करते हुए दहन कर दिया गया। खराब सोयाबीन के पुतले के दहन करने की खबर सुनकर काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए थे।


    किसान व समाजसेवी एमएस मेवाड़ा का कहना है कि कीटनाशक व अन्य बीमारियां के अलावा कटाई के समय बारिश होने से सोयाबीन की फसल खराब हो गई है, जिसे लेकर ग्राम रामाखेड़ी, ग्राम संग्रामपुर, ग्राम रसूलिया धाकड़ आदि दर्जनों गांव के किसानों ने खराब हुई सोयाबीन की फसल को लेकर अपना विरोध जताया था। इस दौरान किसानों ने कहीं पेड़ पर चढ़कर घंटी बजाई तो कहीं जल सत्याग्रह किया तो कहीं अर्धनग्न होकर खेतों में प्रदर्शन किया। कई जगह किसानों ने ट्रैक्टर रैली निकाली।

    इसके साथ ही किसानों ने खराब सोयाबीन की फसल का बीमा राशि देने, सर्वे कर आरबीसी 64 में राहत राशि देने की मांग को लेकर कमिश्नर भोपाल को ज्ञापन दिया। भोपाल वल्लभ भवन मंत्रालय में जाकर मुख्य सचिव अनुराग जैन को लकड़ी का हाल भेंट करके मांग की गई थी कि खराब सोयाबीन की फसल का शीघ्र सर्वे करा कर मुआवजा दिया जाए। इतना सब होने के बाद भी सरकार की आंख नहीं खुली और किसानों की खराब सोयाबीन की फसल के नुकसान का सर्वे करने कोई कृषि अधिकारी, तहसील अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे तो किसानों में सरकार के प्रति आक्रोश काफी बढ़ गया।

    Share:

    रीवा को मिलने जा रही नई सौगात, PM मोदी 21 तारीख को करेंगे एयरपोर्ट का उद्घाटन

    Sat Oct 12 , 2024
    रीवा: रीवा एयरपोर्ट (Rewa Airport) का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 21 तारीख को वर्चुअली करेंगे. इस बात की जानकारी देते हुए मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने बताया, प्रधानमंत्री देश के नौ निर्मित 7 एयरपोर्ट का उद्घाटन 21 तारीख को करेंगे. उसमें मध्य प्रदेश का एकमात्र एयरपोर्ट रीवा का […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved