• img-fluid

    MP : सैलरी नहीं बढ़ाए जाने से नाराज कर्मचारी ने इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में रखा 18 लाख का सामान तोड़ा

  • November 28, 2024

    बैतूल. मध्य प्रदेश (MP) के बैतूल (Betul) से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शॉपिंग मॉल (Shopping Malls) के कर्मचारी ने सैलरी (salary) ना बढ़ाने पर इलेक्ट्रॉनिक शोरूम ( electronic showroom) में रखे सामान को भारी नुकसान पहुंचाया. उसने करीब 18 लाख रुपये के इलेक्ट्रॉनिक सामान को क्षतिग्रस्त कर दिया. मॉल के इलेक्ट्रॉनिक सेक्शन में लगे CCTV फुटेज में पूरी घटना कैद हुई है. यह घटना 2 नवंबर की बताई जा रही है.

    CCTV फुटेज में दिख रहा है कि मॉल का कर्मचारी कमल पवार स्टील के कड़े से डिस्प्ले पर लगे 11 एलईडी टीवी की स्क्रीन को खरोंच रहा है. इसके बाद वह रेफ्रिजरेटर सेक्शन में जाकर 71 फ्रिज को डेंट मारकर डैमेज कर देता है. घटना का पता तब चला जब अन्य कर्मचारियों ने इलेक्ट्रॉनिक सेक्शन को चेक किया. वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि आरोपी अपने कड़े से टीवी स्क्रीन और फ्रीज को डैमज कर रहा है.



    सैलरी ना बढ़ने पर गुस्साए कर्मचारी ने सामान को नुकसान पहुंचाया
    बताया जा रहा है कि दीपावली से पहले कमल पवार ने मॉल के मालिक से सैलरी बढ़ाने की मांग की थी. जब इसे नजरअंदाज कर दिया गया, तो उसने गुस्से में आकर तीन दिन की छुट्टी ली. काम पर लौटने के बाद उसने सामान को नुकसान पहुंचाया.

    शोरूम के मैनेजर संजय गुप्ता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. उनका कहना है कि हमने कभी सोचा नहीं था कि हमारा खुद का कर्मचारी इतना बड़ा नुकसान कर देगा. अब इन सामानों को कैसे बेचें, यह हमारे लिए बड़ी समस्या है.

    पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, मिली जमानत
    पुलिस ने आरोपी कमल पवार के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, आरोपी ने खुद को मानसिक रोगी बताते हुए जमानत ले ली. टीआई रविकांत डेहरिया ने बताया कि मामले की जांच जारी है और आरोपी की हरकतों के अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है.

    Share:

    पाकिस्तान के खिलाफ बल्‍लेबाज सीन विलियम्स ने कर दी बड़ी गलती, आईसीसी ने लगाई फटकार

    Thu Nov 28 , 2024
      नई दिल्‍ली । जिम्बाब्वे(Zimbabwe) के बल्लेबाज सीन विलियम्स(Sean Williams, batsman) को मंगलवार 26 नवंबर को बुलावायो के क्वींस पार्क ओवल (Queen’s Park Oval in Bulawayo)में पाकिस्तान के खिलाफ (against pakistan)अपनी टीम के दूसरे वनडे मैच के दौरान एक घटना पर आईसीसी आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाए जाने के बाद आधिकारिक फटकार लगाई […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved