सिवनी. मध्य प्रदेश (MP) के सिवनी (sivanee) जिले में रविवार सुबह जबलपुर-नागपुर (Jabalpur-Nagpur) राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-34) पर दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई. एक एंबुलेंस (Ambulance) ने पैदल यात्री को टक्कर मार दी. इसके बाद एंबुलेंस पलट (overturned) गई. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.
एंबुलेंस एक खंभे से टकरा गई और पलटी
तभी एंबुलेंस ने पैदल यात्री रंगलाल कुलस्ते को टक्कर मार दी. इसके बाद एंबुलेंस एक खंभे से टकरा गई और पलट गई. उन्होंने मृतकों की पहचान प्रतिमा शाह (35), प्रिंस शाह (4), मुकेश शाह (36) और सुनील शाह (40) के रूप में की है. भलावी ने बताया कि पांचों घायलों को जबलपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved