img-fluid

MP: गांजा तस्करी मामले में अमेजन के डायरेक्टर्स को बनाया आरोपित

November 21, 2021

भिण्ड। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भिण्ड जिले (Bhind district) में पुलिस ने गांजा तस्करी के मामले (ganja smuggling case) में ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के डायरेक्टर्स (Amazon directors) को आरोपित बनाया है। भिंड के पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने शनिवार को मामले की जानकारी देते हुए बताया कि अमेजन पर गांजे की होम डिलीवरी करने का मामले में अब तक चार लोगों को आरोपित बनाया गया है। इनमें अमेजन के कार्यकारी निदेशक भी शामिल हैं। आरोपितों के खिलाफ गोहद चौराहा थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।


एसपी मनोज कुमार सिंह के अनुसार, पुलिस ने एक सप्ताह पहले गांजे की होम डिलीवरी में सूरज उर्फ कल्लू पवैया निवासी आजाद नगर ग्वालियर और पिंटू उर्फ ब्रजेंद्र पुत्र डोंगर सिंह तोमर निवासी छीमका गोहद चौराहा को 21.75 किलोग्राम अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया था। आरोपितों के पास से अंतरराष्ट्रीय ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन की पैकिंग के डिब्बे, रैपर, बारकोड टैगिंग आदि मिले थे। पूछताछ से पता चला कि वे आंध्रप्रदेश से अमेजन के माध्यम से ऑनलाइन बुकिंग करते थे।

एसपी के अनुसार, आरोपित सूरज ने विशाखापट्‌टनम की कंपनी अमजेन पर सेलर के रूप में दर्ज कराई थी। वे विशाखापट्‌टनम से अमेजन ऑनलाइन के माध्यम से गांजा की तस्करी करते हैं। पुलिस ने जब मामले में कंपनी से पड़ताल करनी चाही तो सपोर्ट नहीं मिला। इसके अलावा कंपनी की ओर से जो पक्ष रखा गया है, उसमें और पकड़े गए आरोपितों की ओर से रखे गए तथ्यों का मिलान नहीं हुआ। जांच के आधार पर भिंड पुलिस ने एएसएसएल अमेजन के कार्यकारी निदेशकों को आरोपित बनाया। अब पुलिस आगे की कार्रवाई की तैयारी में जुटी है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

मप्र में कोरोना के 11 नये मामले, 10 स्वस्थ हुए, एक की मौत

Sun Nov 21 , 2021
भोपाल। मध्यप्रदेश ( (Madhya Pradesh)) में कोरोना के नये मामलों (new cases of corona) में इन दिनों घट-बढ़ देखने को मिल रही है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 11 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 10 मरीज संक्रमण मुक्त होकर अपने घर पहुंचे हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 07 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved