img-fluid

MP: बालाघाट में मतगणना से पूर्व पोस्टल बैलेट खोलने का आरोप, कमलनाथ ने शेयर किए वीडियो

November 28, 2023

बालाघाट (Balaghat)। रविवार 3 दिसंबर को मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Elections) का रिजल्ट (result) आना है. इस दिन तय हो जाएगा की प्रदेश में भाजपा की सरकार (BJP government) ही रहेगी या फिर कांग्रेस सत्ता में वापसी (Congress returns to power) करेगी. मगर, रिजल्ट से पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को पूर्व सीएम कांग्रेस नेता कमलनाथ (Former CM Congress leader Kamal Nath) ने भी अपने एक्स (ट्वीटर) हैंडल पर शेयर किया है. इसमें नजर आ रहा है कि कुछ लोग स्ट्रांग रूम से पोस्टल वोट निकालकर गिनते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो बालाघाट का बताया जा रहा है।


कांग्रेस का कहना है कि बालाघाट कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा स्ट्रांग रूम से पोस्टल वोट निकालकर उनमें हेराफेरी की है. कांग्रेस पार्टी ने चुनाव आयोग से मांग की है कि बालाघाट कलेक्टर गिरीश कुमार मिश्रा सहित उक्त कृत्य में शामिल कर्मचारियों को तत्काल निलंबित किया जाए।

दरअसल, चुनाव आयोग कार्य प्रभारी जे.पी. धनोपिया ने बताया ”प्रदेश कांग्रेस को बालाघाट से प्राप्त शिकायत में जानकारी प्राप्त हुई कि बालाघाट कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा स्ट्रांग रूम से पोस्टल वोट निकालकर उनमें हेराफेरी करने का अनाधिकृत कृत्य किया गया है।

उन्होंने आगे कहा कि बालाघाट से कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा एक वीडियो भेजकर शिकायत प्रेषित की गई है. इसमें कलेक्टर बालाघाट द्वारा बालाघाट जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों के कर्मचारियों द्वारा डाले गये पोस्टल वोट, ट्रेजरी के स्ट्रांग रूम में पुलिस सुरक्षा में रखे पोस्टल वोट, मतगणना दिवस 3 दिसम्बर के पूर्व अनाधिकृत रूप से ट्रेजरी रूम खुलवाकर पोस्टल वोट निकलवाकर कर्मचारियों को सौंप दिए गए हैं. इसमें कर्मचारियों द्वारा मनचाही छेड़छाड़ कर कार्यवाही की जा रही है. कर्मचारियों से उक्त पोस्टल वोट सौंपने से संदेहास्पद स्थिति निर्मित हुई है. उक्त घटना का वीडियो चित्रण निर्वाचन आयोग को सौंपा गया है।

डीएम सहित सभी कर्मचारियों को निलंबित किए जाने की मांग
साथ ही प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं संगठन प्रभारी राजीव सिंह और उपाध्यक्ष और चुनाव आयोग कार्य प्रभारी जे.पी. धनोपिया ने कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल के साथ निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर उक्त संबंध में शिकायत सौंपते हुए बालाघाट कलेक्टर डॉ. गिरीष कुमार मिश्रा द्वारा बालाघाट जिले में पोस्टल वोट में गड़बड़ी किए जाने की शिकायत करते हुए बालाघाट कलेक्टर सहित उक्त कार्य में शामिल सभी कर्मचारियों को निलंबित किए जाने की कड़ी कार्यवाही करने की मांग की।

कमलनाथ ने भी पोस्ट किया वीडियो
पूर्व सीएम कांग्रेस नेता कमलनाथ ने भी वीडियो एक्स हैंडल पर शेयर किया है. उन्होंने लिखा है ”प्रदेश के बालाघाट ज़िले में पोस्टल बैलेट को मतगणना से पहले ही खोले जाने और छेड़छाड़ की आशंका का एक वीडियो सामने आया है, जिसकी शिकायत निर्वाचन आयोग में कांग्रेस पार्टी ने की है. यह अत्यंत गंभीर मामला है. दोषियों पर तत्काल कार्रवाई की” जानी चाहिए. मैं कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आवाहन करता हूँ कि वे मुश्तैद रहें और कोई गड़बड़ी ना होने दें।

एमपी कांग्रेस ने भी शेयर किया है वीडियो
एमपी कांग्रेस ने भी अपने एक्स हैंडल पर वीडियो शेयर किया है और लिखा है कि निर्वाचन को कलंकित करते बालाघाट कलेक्टर मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले के कलेक्टर डॉ. गिरीश मिश्रा ने आज 27 नवंबर को ही स्ट्रांग रूम खुलवाकर बिना अभ्यर्थियों को सूचना दिए डाक मतपत्रों की पेटियां खोल दी है. अंतिम सांसें गिनती शिवराज सरकार और सरकार की अंधभक्ति में लीन कलेक्टर लोकतंत्र के लिये बड़ा खतरा हैं. कांग्रेस का एक एक कार्यकर्ता सतर्क और चौकन्ना रहे. बीजेपी की करारी हार से बौखलाई चोरी की ये सरकार और कुछ सरकारी दलाल वोट चुराने की फिराक में हैं।

कंफ्यूजन के कारण हुआ ऐसा: कांग्रेस नेता
पोस्टर बैलेट मतदान से पहले गिनती किए जाने वाले चुनाव आयोग से बालाघाट डीएम की शिकायत किए जाने के मामले में बालाघाट जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष शफखत खान का कहना है कि कंफ्यूजन के कारण यह सारी बात सामने आई है।

शफखत खान का कहना है कि हम जब निर्वाचन कार्यालय आए तो पोस्टल वोट के बंडल बनाए जा रहे थे. नियम यह है कि पोस्टल बैलेट के पचास-पचास के बंडल बनाकर उनको विधानसभावार छांटा जाए, जिसके बाद में दो तारीख को गिना जाएगा, लेकिन यहां मौजूद मतदान कर्मी ठीक से जानकारी नहीं दे पा रहे थे, जिसके कारण बाद में कलेक्टर साहब और एसडीएम से बात की गई. अब कंफ्यूजन दूर हो गया है।

Share:

मंदसौर में भीषण हादसा, बेकाबू बस पुलिया से पलटी, एक की मौत, 28 घायल

Tue Nov 28 , 2023
इंदौर (Indore)। मंदसौर (Mandsaur) से राजस्थान (Rajasthan) के प्रतापगढ़ (Pratapgarh) की ओर जा रही बस पलटने (Bus Accident) से एक यात्री की मौत (death of a passenger) हो गई है और 28 यात्री घायल (28 passengers injured) हैं। इनमें तीन यात्री गंभीर घायल (Three passengers seriously injured) हैं। हादसा हथूनिया के पास हुआ है। बताया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved