img-fluid

MP: राज्यसभा सीटों के लिए भाजपा के चारों उम्मीदवारों ने जमा किया नामांकन फॉर्म, सीएम ने दी बधाई

February 15, 2024

भोपाल: मध्य प्रदेश में राज्यसभा सीटों (Rajya Sabha seats in Madhya Pradesh) के लिए बीजेपी की तरफ से घोषित किए गए चारों उम्मीदवारों (All four candidates announced by BJP) ने आज (15 फरवरी) को नामांकन जमा कर दिया (Nomination submitted) है. चारों ने उम्मीदवारों ने सीएम डॉ. मोहन यादव (CM Dr. Mohan Yadav), पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान (Former CM Shivraj Singh Chauhan), प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा सहित पार्टी के सीनियर नेताओं की मौजूदगी में नामांकन फार्म जमा किया.

प्रदेश की पांच राज्यसभा सीटों के लिए बीजेपी ने चार उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी. इनमें डॉ. एल. मुरुगन, बंशीलाल गुर्जर, उमेश नाथ महाराज, और माया नारोलिया शामिल हैं. डॉ. एल. मुरुगन वर्तमान में भी राज्यसभा सदस्य हैं. चारों ही उम्मीदवारों ने मध्य प्रदेश के सीनियर नेताओं की मौजूदगी में आज नामांकन फार्म जमा किया है. नामांकन जमा करने की आज आखिरी तारीख है.


राज्यसभा सदस्य के चुनाव के लिए बीजेपी के चारों ही उम्मीदवारों ने रिटर्निंग ऑफिसर संजय गुप्ता के समक्ष अपना नामांकन जमा किया है. इस बार आईएएस अधिकारी और श्रम आयुक्त संजय गुप्ता राज्यसभा चुनाव कराएंगे. निर्वाचन आयोग ने गुप्ता को रिटर्निंग ऑफिसर बनाया है. राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन जमा करने की आज आखिरी तारीख है. भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से घोषित किए गए कार्यक्रम के अनुसार 8 फरवरी से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

गुरुवार 15 फरवरी तक नामांकन जमा होंगे. अगले दिन जांच होगी. 20 फरवरी तक नामांकन फार्म वापस लिए जा सकेंगे. मतदान सुबह 9 बजे से शाम चार बजे तक कराया जाएगा. पांच बजे से मतगणना होगी और फिर परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे. मतदान में विधानसभा के सभी 230 सदस्य मतदान प्रक्रिया में भाग लेंगे. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने चारों प्रत्याशियों को बधाई दिए. राज्यसभा में मध्य प्रदेश के जमीन से जुड़े कार्यकर्ताओं को मौका दिया.

वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने केंद्रीय नेतृत्व को धन्यवाद दिया और कहा हमारे चारों सदस्य मध्य प्रदेश के राज्यसभा में जा रहे हैं. राज्यसभा नामांकन दाखिल कर दिया है. केंद्रीय नेताओं के मार्गदर्शन में कुशल नेतृत्व में जमीन से जुड़े कार्यकर्ताओं को मौका दिया है. डॉ एल मुरुगन तमिलनाडु को भी मध्य प्रदेश से ताकत दिए हुए हैं.

Share:

MP में गेहूं के समर्थन मूल्य को लेकर राजनीति, जीतू पटवारी ने दी गांव-गांव आंदोलन करने की चेतावनी

Thu Feb 15 , 2024
भोपाल: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections in Madhya Pradesh) के पहले बीजेपी और कांग्रेस गेहूं और धान की समर्थन मूल्य पर खरीदी (Purchase of wheat and paddy at support price) को लेकर आमने-सामने है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी (Congress state president Jitu Patwari) ने अल्टीमेटम दिया कि अगर धान और […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved