भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में तय समय से पहले आए मानसून (Monsoon 2021) के बाद भी प्रदेश भर में सामान्य से 6 फीसदी कम बारिश हुई है. सूबे के 33 जिलों को अभी भी बारिश की दरकार है. भोपाल (Bhopal) के साथ ही प्रदेश भर में मौसम की अठखेलियां जारी है. मौसम का मिजाज हर पल बदल रहा है. कभी तेज धूप तो कभी तेज बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग (weather department) का कहना है कि अभी बदलाव जारी रहेगा. तेज धूप चटकने के साथ ही प्रदेश भर के ज्यादातर जिलों में बारिश होने की भी संभावना (Rain likely in most districts) है.मौसम विभाग (weather department) ने पांच संभागों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. जबलपुर, शहडोल, भोपाल, होशंगाबाद, ग्वालियर, चंबल संभाग के जिलों और नीमच मंदसौर इंदौर सतना एवं सागर, अनूपपुर, डिंडोरी, कटनी, मंडला, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, सीहोर, झाबुआ जिलो में येलो अलर्ट जारी किया है. आने वाले 24 घंटों में भारी से भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट की संभावना जताई है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved