img-fluid

मप्रः हनुमान जन्मोत्सव को लेकर अलर्ट जारी, डीजीपी रखेंगे नजर

April 16, 2022

भोपाल। रामनवमी (Ram Navami) पर शोभायात्रा के दौरान खरगौन और बड़वानी (Khargone and Barwani) में हुई सांप्रदायिक हिंसा (sectarian violence) के बाद आगामी त्यौहारों को लेकर सरकार सतर्क हो गई है। शनिवार को हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) के मौके पर प्रदेशभर में जुलूस निकालेंगे और विभिन्न कार्यक्रमों को आयोजन होगा। इसको लेकर पुलिस महानिदेशक(डीजीपी) सुधीर सक्सेना ने शुक्रवार को अलर्ट जारी करते हुए निगरानी की कमान खुद संभाल ली है। वहीं मैदानी अधिकारियों से पूरी सतर्कता बरतने को कहा गया है।


शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव है। दो साल कोरोना की वजह से इस त्यौहार पर उत्सव का माहौल नहीं रहा, लेकिन इस बार उल्लास से उत्सव मनाया जाना है। शहरों-कस्बाई क्षेत्रों में विभिन्न् स्थानों से चल समारोह निकाले जाएंगे। त्योहार के ठीक पहले प्रदेश के दो जिलों में घटित घटना ने सरकार की चिंता बढ़ाई है। हनुमान जन्मोत्सव पर कोई विघ्न खड़ा न हो, इसको लेकर पुलिस ने चाकचौबंद व्यवस्थाएं की हैं। डीजीपी खुद पूरे समय संवेदनशील जिलों के पुलिस अधीक्षकों के संपर्क में रहेंगे। अधिकारियों से कहा गया है कि इंटरनेट मीडिया पर होने वाली हर गतिविधि पर पूरी नजर रखें। उसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। जैसे ही कोई संदिग्ध सूचना दिखाई देती है, संबंधित पर तुरंत कार्रवाई करें। यदि मामला बड़ा हो, तो वरिष्ठ अधिकारियों को भी सूचना देने में देरी न करें।

डीजीपी सक्सेना के अनुसार, जिन मार्गों से चल समारोह निकलेंगे उन पर ड्रोन व सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जाएगी। चल समारोह की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। संदिग्ध इलाकों में पुलिस बल तैनात होगा। अतिसंवेदनशील इलाकों में सादे कपड़ों में पुलिस कर्मी रहेंगे। सभी थानों में दंगाइयों से निपटने की पूरी तैयारी रहेगी। संदिग्धों की निगरानी करने में नगर रक्षा समिति के सदस्य और ग्रामों में कोटवारों की मदद ली जाएगी। शांति व्यवस्था बनाए रखने में धर्म गुरुओं का भी सहयोग लिया जाएगा।

इस संबंध में प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि आम आदमी की सुरक्षा सरकार की जिम्मेदारी है। कानून व्यवस्था से कोई समझौता नहीं होगा। प्रदेश भर में चाकचौबंद व्यवस्था की गई है। कहीं कोई दिक्कत नहीं है। सभी लोग अपने-अपने त्यौहार शांति और उल्लास से मनाएं। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

हनुमान: शक्ति, तेज एवं साहस के प्रतीक

Sat Apr 16 , 2022
– योगेश कुमार गोयल हिन्दू पंचांग के अनुसार हनुमान जन्मोत्सव चैत्र मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है और इस वर्ष यह 16 अप्रैल को मनाया जा रहा है। हालांकि देश के कुछ हिस्सों में इसे कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को भी मनाया जाता है। वैसे हनुमान जन्मोत्सव साल में दो बार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved