img-fluid

एमपी अजब है: जुगाड़ लगाकर प्रेशर कुकर से बना दी कॉफी मशीन

December 23, 2021

ग्‍वालियर। ‘एमपी अजब है, सबसे गजब है’ यह स्लोगन भले ही मध्य प्रदेश (MP) में पर्यटकों लुभाने के लिए बनाया गया हो, मगर वाकई में यह प्रदेश अजब और गजब है, क्‍योंकि यहां के लोग जुगाड़ (Makeshifter) लगाकर काम करने में बड़े माहिर है। वैसे भी जब किसी बड़े काम को करने के लिए किसी जुगाड़ की बात आती है तो इस मामले में भारतीय सबसे आगे नजर आते हैं। हमारे देश में ऐसे कई होनहार लोग मिलेंगे, जो अपने जुगाड़ की वजह से बड़े-बड़े कामों को आसानी से कर लेते हैं। ऐसा ही एक वीडियो मध्य प्रदेश के ग्वालियर से सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

बताया जा रहा है कि यूट्यूब पर एक वीडियो शेयर किया गया है. जिसमें मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक आदमी को प्रेशर कुकर से कॉफी बनाकर बेचते देखा गया है। सोशल मीडिया पर हर कोई प्रेशर कुकर के साथ किए गए इस जुगाड़ से अचंभित हो रहा है। वहीं हर कोई कॉफी बनाने के लिए निकाले गए इस जुगाड़ के लिए व्यक्ति की सराहना कर रहा है।
बकायदा वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक व्यक्ति ग्वालियर में रोड के किनारे अपनी साइकिल पर ही कॉफी बनाने की पूरी दुकान का सेटअप लेकर चल रहा है। वीडियो की शुरुआत में शख्स द्वारा कॉफी बनाने के लिए एक कप में दूध, कॉफी और चीनी डालने से होती है। जिसे वह अपने जुगाड़ से बने प्रेशर कुकर की मशीन का इस्तेमाल कर कॉफी बना देता है।

Share:

INDORE : भ्रष्टाचार का प्रदूषण, एक दर्जन फैक्ट्रियां छोड़ीं, पांच पर ही डाले ताले

Thu Dec 23 , 2021
साढ़े 7 साल से इंदौर में पदस्थ विभागीय अफसर की मेहरबानी से कान्ह होती रही दूषित, ईटीपी प्लांट लगवाने में भी तगड़ी सेटिंग इंदौर।  जिस तरह वन विभाग (Forest Department) की मेहरबानी से अवैध कटाई (Illegal logging) धड़ल्ले से होती है, उसी तरह प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (Pollution Control Board) में भ्रष्टाचार के चलते ही वायु […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved