img-fluid

MP: 50 लाख की लूट का मास्टरमाइंड निकला अग्निवीर जवान, जीतू पटवारी ने PM मोदी से किए सवाल

August 19, 2024

भोपाल: मध्य प्रदेश के भोपाल (Bhopal, Madhya Pradesh) हाल ही में हुई 50 लाख की ज्वेलरी शॉप लूट का खुलासा हुआ है. लूट का मास्टरमाइंड अग्निवीर ट्रेनी मोहित सिंह बघेल निकला, जिसने अपने जीजा के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। बता दें कि इस घटना के मध्य प्रदेश की सियासत गर्म हो गई. कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने इस घटना को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया है.

कांग्रेस मध्य प्रदेश के अध्यक्ष जीतू पटवारी नेभोपाल में ज्वेलरी शॉप में हुई 50 लाख रुपये से ज्यादा की डकैती का मुख्य आरोपी अग्निवीर जवान निकलने पीएम मोदी से सवाल पूछा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट करते हुए जीतू पटवारी ने लिखा, #भोपाल की ज्वेलरी शॉप में हुई 50 लाख से ज्यादा की लूट का मुख्य आरोपी #अग्निवीर जवान है. @narendramodi जी, आपको इस मामले में टिप्पणी जरूर करना चाहिए! देश की सुरक्षा, जवानों के सम्मान को लेकर आपकी सोच का स्तर अब कैसा है, यह भी बताना चाहिए. विपक्ष से आपकी वैचारिक असहमति हो सकती है, लेकिन सेना व जनता की भावनाओं का सम्मान करना @BJP4India का नैतिक दायित्व होना ही चाहिए.


बता दें कि भोपाल के बागसेवनिया इलाके में 13 अगस्त को हुई ज्वेलरी शॉप लूट का खुलासा हुआ है. लूट का मास्टरमाइंड अग्निवीर ट्रेनी मोहित सिंह बघेल निकला, जिसने अपने जीजा आकाश राय के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया. 50 लाख की लूट का मकसद जीजा का कर्ज चुकाना और शेष पैसों से ऐश करना था. पुलिस ने 400 से अधिक CCTV फुटेज और मोबाइल सर्विलांस के आधार पर दोनों को गिरफ्तार किया. लूट में 7 आरोपी शामिल थे, जिनमें आकाश की बहन, मां, और दोस्त भी शामिल थे. पुलिस ने वारदात के चार दिनों के भीतर मामले का खुलासा कर आरोपियों को पकड़ा.

Share:

Bharat Bandh announced on 21st August, Mayawati's support received

Mon Aug 19 , 2024
New Delhi: The Supreme Court has given the states the right to make sub-categories in the reservation of Scheduled Castes and Scheduled Tribes. It has also insisted on implementing creamy layer in SC-ST reservation. Dalit organizations have announced Bharat Bandh on 21st August regarding this decision of the Supreme Court, which has also got the […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved