• img-fluid

    MP : पर्यावरण संरक्षण में अहम भूमिका निभा रहा बंटी धाकड़, 6 साल में इस सिपाही ने लगाए हजारों पेड़

  • March 05, 2024

    आगर मालवा (Agar Malwa) । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के आगर मालवा जिले (Agar Malwa District) में पुलिस विभाग (Police Department) में कार्यरत बंटी धाकड़ (Bunty Dhaakad) पर्यावरण सुरक्षा (environmental protection) की नजीर पेश कर रहा है. दरअसल, पिछले कई वर्षों से बंटी पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं. वह सिपाही के पद पर कार्यरत हैं. बंटी को कई वर्षों पहले लगा की हरियाली ओर पेड़ पौधों का कितना महत्व है. बस यही सोचकर आज उनका अधिकतर समय पौधा लगाने और उनकी रक्षा और देखरेख में लगे रहते हैं.

    बंटी ने पौधा लगाने और हरियाली बढ़ाने के इस काम में सोशल मीडिया का भी सहारा लिया. उन्होंने सोशल मीडिया एक ग्रुप बनाया और उसका नाम ग्रीन आर्मी रखा. इस ग्रुप में जिले के अधिकारी, प्रबुद्ध जन, व्यापारी और आम लोगों को जोड़ने लगे. बंटी ने कई लोगों को जोड़ा और उनके जन्मदिन, शादी की सालगिरह और अन्य विशेष दिन पर पौधे लगाने के लिए प्रोत्साहित किया. आज हर कोई आगे आकर पौधे लगा रहा है.

    सुबह होते ही मिशन पर निकल जाता है बंटी
    बंटी सुबह पौ फटते ही उठ जाते है. इसके बाद अपने घर से निकलकर खुद से लगाए गए सैकड़ों पौधों में पानी डालते हैं. इसके लिए उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ती है. पहले बंटी को पानी के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता था. फिर उन्होंने आम लोगों और समाज सेवियों की मदद से कई क्षेत्रों में पानी की टंकियों को रखवा लिया है. जहां से टैंकरों से पानी भरकर फिर छोटी केनो के माध्यमो से पौधों को सींचते हैं. पानी की उपयोगिता को समझते हुए कुछ विभाग और जन सहयोग से उन्होंने ड्रिप भी लगवाने का प्रयास किया है.


    पेड़ लगाना और देखभाल करना रोज के काम शामिल
    बंटी प्रतिदिन रोटेशन पद्धति से पौधों की कटाई, छंटाई भी करते हैं. पौधों के आसपास की मिट्टी को खोदकर क्यारी बनाने से लेकर उनमें काली मिट्टी भी बंटी खुद ही डालते हैं. साथ ही उनके बचाव के लिए पौधों के आसपास काटों से सुरक्षा बाड़ भी लगाते हैं. कांटो को रस्सी से बांधकर उसकी सुरक्षा घेरा बनाते हैं. बंटी ने अभी तक हजारों पौधे या तो खुद लगा दिये हैं और लोगों को प्रेरित कर लगवा रहे हैं. इन पौधों को लगाने के बाद इनका पूरा रख रखाव बंटी खुद करते हैं. पुलिस लाइन हो या थाना, महाविद्यालय हो या खेल मैदान, हर जगह बंटी ने पौधरोपण किया है.

    Share:

    Rampur : 'फरार' जया प्रदा पहुंची कोर्ट, कठघरे में रहना पड़ा खड़ा, फिर बेल पर छोड़ा

    Tue Mar 5 , 2024
    रामपुर (Rampur) । चुनाव आचार संहिता (Election code of conduct) उल्लंघन से जुड़े दो मामलों में ‘फरार’ घोषित पूर्व सांसद और अभिनेत्री जया प्रदा (actress jaya prada) यूपी की रामपुर अदालत (Rampur court) में पेश हुईं. जहां बाद में उन्हें सशर्त जमानत दे दी गई. कोर्ट ने जया प्रदा के खिलाफ जारी किए वारंट वापस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved