• img-fluid

    MP: इंदौर के बाद आगर मालवा जिले में भी शत-प्रतिशत लोगों को लगा वैक्सीन का प्रथम डोज

  • September 12, 2021

    भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में इंदौर जिले (Indore district) के बाद अब आगर-मालवा जिले (Agar-Malwa District) में भी शनिवार, 11 सितम्बर को शत्-प्रतिशत नागरिकों को वैक्सीन का प्रथम डोज लगाने का लक्ष्य हासिल कर लिया है। कोविड-19 टीकाकरण अभियान में जिले में प्रथम डोज लगाने का लक्ष्य 4 लाख 9 हजार 721 था, जिसके विरूद्ध 4 लाख 10 हजार डोज लगाकर शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया है।


    विदित हो कि इंदौर ने एक सप्ताह पहले यह लक्ष्य हासिल कर लिया था। अब यह लक्ष्य हासिल करने वाला आगर मालवा दूसरा जिला बन गया है। कलेक्टर अवधेश शर्मा के निर्देशानुसार एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डीएस रणदा व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसएस मालवीय के मार्गदर्शन में जिले में 16 जनवरी 2021 से शुरू हुए कोविड-19 टीकाकरण अभियान में जिले के समस्त विभाग, क्राईसिस मेंनजमेंट टीम के सदस्य, नगरीय प्रशासन, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं जनता के सहयोग से यह उपलब्धि प्राप्त की है।

    जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ राजेश गुप्ता ने बताया कि जिले में प्रथम एवं द्वितीय कुल 4 लाख 67 हजार डोज अब तक लगाए जा चुके हैं। अब शत्-प्रतिशत व्यक्तियों को सेकंड डोज लगाकर जिले को पूर्ण वैक्सीनेटेड जिला बनाना है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. गुप्ता ने टीकाकरण कार्य से जुड़े स्वास्थ्य विभाग, नगर पालिका, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहित संबंधित विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों को प्रति आभार व्यक्त कर, धन्यावाद ज्ञापित किया है। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    MP: रातापानी अभ्यारण्य में मिली तितलियों की लगभग 55 प्रजातियां

    Sun Sep 12 , 2021
    भोपाल। रायसेन जिले में स्थित रातापानी वन्य जीव अभ्यारण्य (Ratapani Wildlife Sanctuary) में तीन दिवसीय तितली सर्वेक्षण (three day butterfly survey) कार्यक्रम 10 सितम्बर से 12 सितम्बर तक किया जा रहा है। इसमें 13 राज्यों के 88 तितली विशेषज्ञ शामिल हैं। शुरुआती दो दिन के सर्वेक्षण में तितलियों की लगभग 55 प्रजातियां मिली, जिन्हें सूचीबद्ध […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved