इंदौर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की आर्थिक राजधानी इंदौर के रहने वाले फिल्म एक्टर(Bollywood actor) केशव अरोड़ा (Keshav Arora) को प्रॉपर्टी के पारिवारिक विवाद (Property family dispute) के चलते धमकी मिली है. पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचकर उन्होंने आठ करोड़ रुपये प्रॉपर्टी संबंध में फर्जी दस्तावेज तैयार कर उस पर कब्जा करने वाले चाचा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
बॉलीवुड (Bollywood)में टीवी सीरियल और फिल्मों में अपनी बेहतरीन अदाकारी से लोगों का दिल जीत चुके फिल्म एक्टर केशव अरोड़ा(actor Keshav Arora) इन दिनों संकट के दौर में हैं. वजह यह है की उनके ही परिवार में चले आ रहे प्रॉपर्टी विवाद के चलते वह बुधवार पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र से मुलाकात करने पहुंचे. शिकायत में उन्होंने बताया कि उनके उनके दादा के छह बेटे और एक बेटी है.
पिछले कोरोना काल के दौरान कोरोना की वजह से दादाजी का देहांत हो गया था. अचानक परिवार के कुछ सदस्यों अम्बर टुटेजा, कुलरन्त राय टुटेजा, राजेन्द्र टुटेजा और प्रदीप टुटेजा द्वारा फर्जी बिल तैयार कर प्रॉपर्टी पर अपना हक जता रहे हैं. जिसकी जानकारी लगने के बाद जब परिवार में बात की गई तो एक्टर केशव अरोड़ा और उनके पिता को उनके द्वारा धमकी दी जा रही है. आठ करोड़ की प्रॉपर्टी के लिए पेश किए गए दस्तावेजों को फर्जी हेरफेर कर बनवा लिए गए हैं. इस मामले में फॉरेंसिक हैंडराइटिंग एक्सपर्ट की रिपोर्ट ने विल को खारिज करते हुए फर्जी बताया है. केशव अरोड़ा के अनुसार पूरे मामले की शिकायत उनके पिता द्वारा पिछले 10 दिन पहले ही कर दी गई है, लेकिन अब तक जांच आगे नहीं बढ़ सकी. इस कारण उन्होंने मुंबई से इंदौर पुलिस कमिश्नर के पास आकर इंसाफ की गुहार लगाई है. वहीं पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा के अनुसार शिकायती आवेदन आया है जो कि पारिवारिक विवाद लग रहा है. उसमें पूर्णता निष्पक्ष रुप से जांच की जाएगी. जो जांच में पाया जाएगा उसके अनुसार उचित कार्रवाई की जाएगी.