छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश में छिंदवाड़ा (Chhindwara) से नरसिंहपुर (Narsinghpur) जा रही एक तेज रफ्तार बस ने कुसमैली पेट्रोल पंप के सामने एक्टिवा सवार एक युवती को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे युवती की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों (angry villagers) ने बस को आग लगा दी।
खापाभाट में रहने वाली सोनम पिता घनश्याम बरखे (Sonam father Ghanshyam Barkhe) (22 साल) अपनी सहेली को छोड़ने के लिए अपने एक्टिवा वाहन से हिंदुस्तान लीवर गई हुई थी। तभी वापस लौटते समय छिंदवाड़ा से नरसिंहपुर जा रही तेज रफ्तार बस ने उसे टक्कर मार दी। जिससे युवती का सिर बस के पहियों के नीचे आ गया। हादसे के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया। वहीं बस में सवार लोगों में अफरातफरी मच गई।
सूचना के बाद धरमटेकड़ी और कुंडीपुरा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी लेकिन उनकी मौजूदगी में युवती की मौत से गुस्साए परिजनों और अन्य लोगों ने पुलिस की सामने ही बस को आग के हवाले कर दिया। पुलिस के सामने आक्रोशित लोग बस में आग लगाते रहे लेकिन पुलिस मूकदर्शक की भांति खड़ी रही। गनीमत रही कि इस दौरान कोई भी सवारी बस में मौजूद नहीं थी तो यहां एक बड़ा हादसा हो जाता। फिलहाल, बढ़ते आक्रोश देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंच गए थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved