img-fluid

MP: निजी स्कूलों की मनमानी पर एक्शन, अभिभावकों की शिकायत पर शिक्षा विभाग ने दुकानों पर मारे छापे

April 04, 2024

भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में नए शिक्षा सत्र (new education session) में स्कूलों की मनमानी (arbitrariness of schools) रोकने के लिए मुख्यमंत्री (Chief Minister) के निर्देश पर जिला प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है। बुधवार को अलग-अलग दुकानों पर स्कूल शिक्षा और भोपाल जिला प्रशासन (Bhopal District Administration) के अधिकारियों ने निरीक्षण किया। इसमें स्कूल संचालकों की मनमानी पकड़ी गई। वहीं, जिला शिक्षा अधिकारी की तरफ से निरीक्षण के लिए चार टीमें गठित की गई हैं।

जिला प्रशासन और स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी बुधवार शाम को अलग-अलग बुक स्टालों पर पहुंचे। जहां उन्होंने पालकों और दुकानदारों से बातचीत की। एमपी नगर जोन-2 स्थित बुक्स एंड बुक्स स्टेशनरी बुक स्टाल पर अशासकीय आनंद विहार स्कूल तुलसी नगर, केंद्रीय विद्यालय एवं सेंट मेरी स्कूल की पुस्तकें पालकों को प्रिंट रेट पर दी जा रही थीं। यहां 25वीं बटालियन की रेखा पवार कि आनंद विहार स्कूल के बाहर दुकानदार की पर्ची दी गई थी कि पुस्तकें इस दुकान से खरीदें। सेंट मेरी स्कूल के छात्र के अभिभावकों ने भी बताया कि पुस्तकें बुक्स एंड बुक्स स्टेशनरी से खरीदने को कहा गया, जिसका पंचनामा बनाया गया।


वहीं, यहां पर किताबों के अलावा स्कूलों के नाम के ड्रेस मटेरियल भी मौके पर मिले। इसमें पेंट, शर्ट, बैग आदि सामग्री थी। यह सामग्री केंद्रीय विद्यालय, आनंद विहार तुलसी नगर, इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, मिसरोद एवं जीवीएन नोबल स्कूल, गोविंदपुरा के नाम प्रिंट थे। इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, मिसरोद की टीशर्ट 26 इंच 418 रुपये, जी.वी.एन. ग्लोबल स्कूल गोविन्दपुरा का ट्रेक सूट 34 इंच 1230 रुपये, आनंद विहार तुलसी नगर का जैकेट 36 इंच 720 रुपये और केंद्रीय विद्यालय शर्ट 34 इंच 387 रुपये का प्रिंट था।

भोपाल दुकान नंबर 31-32, जोन क्रमांक-1 न्यू स्नेह बुक सेंटर का भी मौके पर निरीक्षण किया गया। इसमें 11 अशासकीय विद्यालयों की पुस्तकें वितरित की जा रही थीं। इसमें आइडियल स्कूल, सेंट थॉमस स्कूल, आई. स्कूल, लीलावती स्कूल, बैंक आफिसर्स स्कूल, वर्ल्ड वे स्कूल, जीवीएन स्कूल, एल.डी.एस. होली कॉस, कम्बाइंड स्कूल, सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय शामिल हैं। साथ ही इनकी पुस्तकें इस बुक सेंटर से पालकों को बेची जा रही थीं।

डीईओ कार्यालय में कॉल सेंटर बनाया
भोपाल कलेक्टर के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) ने निजी स्कूलों की किताबें, यूनिफॉर्म समेत अन्य शिक्षण सामग्री निश्चित दुकान से खरीदने का दबाव बनाने की शिकायत पर कार्रवाई और औचक निरीक्षण करने के लिए चार टीमें बनाई हैं। साथ ही डीईओ कार्यालय में एक कॉल सेंटर भी स्थापित किया है। इसमें जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय एडीपीसी एके विजयवर्गीय मोबाइल नंबर 9229444908, एपीसी विनोद कुमार गुप्ता मोबाइल नंबर-9406517024 और सहायक सांख्यकीय अधिकारी डॉ. विकास मिश्रा मोबाइल नंबर 5 9977193947 है।

Share:

केजरीवाल पर खूब बोलता है अमेरिका, पाकिस्तान पर सवाल उठा तो कन्नी काट गया

Thu Apr 4 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi) । अमेरिका (America) को उस वक्त फजीहत झेलनी पड़ी, जब उनके विदेश विभाग (State Department) के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal), कांग्रेस (Congress) के फ्रीज खातों और खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू को लेकर बयान दे रहे थे और उनसे पाकिस्तान (Pakistan) पर सवाल पूछ लिया गया। मिलर से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved