विदिशा: मध्य प्रदेश में मतदान (Voting in Madhya Pradesh) हो गया है. 3 दिसंबर को मतगणना (Counting of votes on December 3) होनी है. लेकिन, वोटिंग के दौरान हुई नियमों में लापरवाही या उल्लंघन (Negligence or violation of rules) के मामले में कार्रवाई अब भी जारी है. विदिशा जिले (Vidisha district) के सिरोंज में मतदान कर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Video viral on social media) करने वालों पर एक्शन हुआ है. प्रशासन ने 17 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कराया है.
ये कार्रवाई शहर के सामाजिक कार्यकर्ताओं की शिकायत पर पर की गई है. सिरोंज में मतदान करते हुए अपना फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने वालों पर कार्रवाई की मांग शहर के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने निर्वाचन अधिकारी से की है. इस संबंध में एक शिकायती आवेदन निर्वाचन अधिकारी को दिया गया है.
शिकायती पत्र में कहा गया की विधानसभा चुनाव में मत देने के लिए प्रदान की गई पर्चियों पर उल्लेख किया गया है कि मतदान केन्द्र पर मोबाइल एवं कैमरा ले जाने की अनुमति नहीं है. इसके बाद भी कुछ मतदाताओं ने केंद्र पर मोबाइल अथवा कैमरे का उपयोग कर ईवीएम मशीन पर मत देते हुए फोटो लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल किया. ये एक तरह से चुनाव आयोग के नियमों का उल्लंघन है.
शिकायत में कहा गया की पोस्ट से मतदान केंद्र पर मौजूद निर्वाचन कर्मियों की लापरवाही भी उजागर हो रही है. इस तरह के कृत्यों से मत की गोपनीयता तो भंग होती ही है. साथ ही इसका असर आगामी समय में होने वाले मतदान पर भी पड़ सकता है. इससे चुनाव की अनुशासनात्मक गरिमा पर भी प्रश्नचिन्ह लग रहा है. शिकायत मिलने के बाद सिरोंज एसडीएम हर्षल चौधरी मतदान की गोपनीयता भंग करने वालों पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 128 का उल्लंघन के तहत कार्रवाई की है. इसके बाद सिरोंज प्रशासन ने संज्ञान में लिया 17 लोगो पर FIR दर्ज कर करवाई है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved