• img-fluid

    MP: दहेज के लिए बेटी की हत्या का आरोप, पिता बोला- पीएम रिपोर्ट बदली गई, हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस

  • July 17, 2024

    जबलपुर। जबलपुर हाईकोर्ट (Jabalpur High Court) में एक पिता (father) ने याचिका दायर (filed a petition) कर आरोप लगाया है कि उसकी बेटी (daughter) की दहेज (dowry) के लिए हत्या कर दी गई और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट (postmortem report) बदलकर उसे आत्महत्या का मामला बता दिया गया। याचिका की सुनवाई के बाद जस्टिस पीके अग्रवाल की एकलपीठ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए गृह सचिव, डीजीपी, एसपी सिंगरौली और अन्य को नोटिस जारी कर चार सप्ताह में जवाब पेश करने के निर्देश दिए हैं।


    उत्तर प्रदेश के सोनभद्र निवासी राजेन्द्र प्रसाद पांडे की तरफ से दायर याचिका में कहा गया है कि एक जून 2023 को मंजू की शादी सिंगरौली निवासी दीपक शर्मा से हुई थी। शादी के समय करीब 40 लाख रुपए का दहेज दिया गया था। इसके बावजूद दीपक, पिता राधेश्याम शर्मा, भाई आशीष, माता शकुंतला, बहन कल्पना उपाध्याय आदि मंजू को और दहेज व सोना लाने के लिए परेशान कर रहे थे।

    याचिका में ससुराल वालों पर आरोप लगाया कि 17 फरवरी 2024 को सभी लोगों ने मंजू को बहुत परेशान किया। इससे तंग आकर उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आरोपी है कि मृतका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट बदलकर जांच प्रभावित की जा रही है। याचिका में कहा गया कि ससुराल वालों के प्रभाव में पुलिस अधीक्षक युसूफ कुरैशी, विवेचक राम सिंह परस्ते और अन्य अधिकारियों ने मिलकर मंजू के प्रकरण की सही जांच नहीं की है।

    Share:

    इंडियन 2 और सरफिरा का बुरा हाल, जानें कल्कि 2898 एडी की कमाई

    Wed Jul 17 , 2024
    मुंबई। सिनेमाघरों (theatres) में आए दिन कोई न कोई फिल्म (Movies) रिलीज (released) होती रहती है। इन दिनों सिनेमाघरों में कई बड़ी फिल्में लगी हुई हैं, जो दर्शकों का मनोरंजन करा रही हैं। हाल ही में रिलीज हुई कमल हासन (Kamal Hasan) की इंडियन 2 और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की सरफिरा का कुछ ही […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved