• img-fluid

    MP: जादू टोने करने के शक में युवक की चाकू और कुल्हाड़ी से वार कर माल डाला, तीन गिरफ्तार

  • August 04, 2024

    छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा (Chhindwara) के देहात थाना क्षेत्र (Dehat Police Station Area) के बारंगाखुर्द के पास गुरुवार रात को मिले युवक के शव के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। युवक पर धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या (Killed) की गई थी। पुलिस टीम ने अंधे हत्याकांड (Blind Murder Case) का खुलासा कर नाबालिग समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को संदेह था कि मृतक जादूटोना कर उनके परिजनों को परेशान कर रहा है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू की है।


    टीआई ने बताया कि गुरुवार को 40 वर्षीय राकेश पिता लच्छीराम डेहरिया का शव बारंगाखुर्द के समीप मिला था। संदेह के आधार पर मासुल निवासी 29 वर्षीय रंजीत पिता संपत मर्सकोले, गांगीवाड़ा निवासी 35 वर्षीय सुजीत पिता विश्राम परतेती और एक नाबालिग को पकड़ा गया था। उन्होंने पूछताछ में बताया कि उन्हें संदेह था कि राकेश जादूटोना कर उनके परिजनों को परेशान करता है। इसी बात पर पूर्व में भी राकेश से उनका विवाद हो चुका था। इसके बाद आरोपियों ने उसकी हत्या की योजना बनाई और 1 अगस्त को शराब पिलाने के बहाने रंजीत ने राकेश को हरजनढाना जाने के लिए तैयार कर लिया।

    योजना के तहत राकेश की बाइक पर पीछे रंजीत बैठ गया और हरजनढाना के टेक पर पहुंचते ही चाकू से वार कर दिया। यहां सुजीत और नाबालिग आरोपी पहले से थे। बाइक से गिरा राकेश जान बचाने के लिए भागा, लेकिन आरोपियों ने पीछा कर उसे पकड़ा और कुल्हाड़ी व चाकू से वार कर उकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 103 (1), 61 (2) (क), 238(1), 315 और आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत मामला दर्ज किया है। रंजीत और सुजीत आदतन अपराधी हैं, उनके खिलाफ पहले से उमरेठ थाने में हत्या का मामला दर्ज है।

    Share:

    म्यांमार के विद्रोही गुटों का जुंटा पर अब तक की सबसे बड़ी जीत का दावा

    Sun Aug 4 , 2024
    नेपीडा: म्यांमार (Myanmar) में विद्रोही गुटों ( rebel groups) ने जुंटा सेना (Junta Army) के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी (biggest victory) जीत का दावा किया है। ये जीत आने वाले समय में देश में जारी गृह युद्ध में निर्णायक साबित हो सकती है। म्यांमार के कई हिस्सों में बीते कुछ समय से भीषण […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved