img-fluid

मप्र : युवक के साथ निर्दयता, चोरी के आरोप में गुप्तांग में करंट और पेट्रोल लगाकर पीटा

July 03, 2024

नरसिंहपुर. मध्य प्रदेश (MP) के नरसिंहपुर (Narsinghpur) जिले से एक दिल दिहलाने वाला वीडियो सामने आया है. वायरल वीडियो को लेकर दावा किया गया है कि चोरी (theft) के शक में एक युवक (young man) को तालिबानी (Talibani) सजा दी गई. युवक को निर्वस्त्र कर उल्टा लटकाकर गुप्तांग (private parts) में बिजली का करंट (electric current) लगाकर भयानक यातनाएं दी गईं. वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.



वायरल वीडियो गाडरवारा थाना इलाके के चीचली ब्लॉक के बारहाबड़ा गांव के पास का बताया जा रहा है. खुलेआम कानून को हाथों में लेकर कुछ लोगों ने चोरी के संदेही को जमकर पीटा. युवक को निर्वस्त्र कर उल्टा लटकाया गया और बुरी तरह कहर बरपाया गया. युवक के गुप्तांग में बिजली का करंट और पेट्रोल लगाकर निर्दयता से प्रताड़ित किया गया.

जिले के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने कहा कि तत्काल इस मामले पर संज्ञान लिया गया है और पांच आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस मामले में शामिल एक नाबालिग पकड़ से बाहर बताया जा रहा है. बाइक चोरी के शक के आधार पर आरोपियों ने युवक से बर्बरता की.

Share:

पीएम के भाषण के दौरान राहुल गांधी ने सांसदों को उकसाया, स्‍पीकर ने लगाई फटकार

Wed Jul 3 , 2024
नई दिल्‍ली(New Delhi) । संसद की कार्यवाही(proceedings of parliament) चल रही थी। इसी दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Lok Sabha speaker Om Birla)ने सदन में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी(Leader of the Opposition Rahul Gandhi) का नाम लिया और उन्हें फटकार लगाई। उन पर आरोप लगाया कि उन्होंने विपक्षी सदस्यों को सदन के वेल में आकर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved