रीवा। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा (Rewa) जिले से रौंगटे खड़े करने वाली खबर है। यहां एक शख्स नशे की हालत में ट्रक की चपेट (Drunk hit by truck) में आ गया. उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ये दृश्य देखने वालों के बीच हड़कंप मच गया. लोगों ने घटना स्थल पर प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। घटना रीवा के सिविल लाइन थाना इलाके की है। घटना की CCTV फूटेज भी सामने आया है।
सीसीटीवी फूटेज में दिखाई दे रहा है कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ढेकहा मोहल्ले में एक युवक ऑटो से उतर रहा है और कहीं जा रहा है. वह नशे की वजह से ठीक से चल भी नहीं पाता. इतने में ही वह चक्कर खाकर बीच सड़क गिर जाता है. इस दौरान पीछे से नगर निगम का ट्रक निकल रहा है होता है जो युवक को कुचलते हुए आगे बढ़ जाता है. घटना होते ही लोग चीखने लगते हैं. युवक को देखने भीड़ लग जाती है।
ये है पुलिस का कहना
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचती है और भीड़ को हटाती है. युवक के शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया जाता है. सिविल लाइन सब इंस्पेक्टर आरके वर्मा का कहना है कि लोगों ने घटना की जानकारी दी है। लोगों ने बताया कि शख्स को नगर निगम के वाहन ने कुचला है. पंचनामा और पोस्टमॉर्टम होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन
दूसरी ओर, घटना से मची सनसनी के बीच लोग मौके पर ही प्रशासन के खिलाफ नारे लगाते हैं. उनका कहना है कि आए दिन इस सड़क पर इस तरह के हादसे होते हैं. इस पर प्रशासन को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।
ट्रक की टक्कर से महिला घायल
उल्लेखनीय है कि रीवा के चोरहटा थाना क्षेत्र में भी एक ट्रक ने महिला को टक्कर मार दी. उसके बाद भी मौके पर जमकर हंगामा हुआ. महिला को गंभीर हालत में देख लोग भड़क गए और ट्रक में तोड़फोड़ कर दी. उन्होंने ड्राइवर और क्लीनर को उन्हीं के ट्रक से बांधकर जमकर पिटाई की. गांव वालों ने रीवा-सेमरिया मार्ग पर जाम भी लगा दिया. कुछ देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाइश दी. इसके बाद मामला शांत हो सका।
जानकारी के मुताबिक, अनिल केवट सुबह करीब 11 बजे ट्रक (MP 09 GH 6297) लेकर जा रहा था. बाइपास पर आरटीओ के अधिकारी जांच कर रहे थे. इससे बचने के लिए वह ट्रक को करहिया मंडी वाले रास्ते पर ले गया. इस दौरान नदी की ओर से लौट रही गांव की पार्वती कोल को उसने टक्कर मार दी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved