दमोह। प्रदेश के दमोह में सरीये (Iron rods) लेकर जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। इसके नीचे दबने से एक नाबालिग की मौत (death of minor) हो गई। चालक मौके से फरार हो गया। मामला दमोह जिले के देहात थाना क्षेत्र (Dehat police station of Damoh district) में आने वाले सागर दमोह स्टेट हाईवे का है। सरदार वल्लभ भाई ओवरब्रिज (Sardar Vallabhbhai Overbridge) के समीप लोहे के सरिए भरकर ले जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली (tractor-trolley) अनियंत्रित होकर पलट गई। इसमें सवार 17 वर्षीय दशरथ पिता खुमान पटेल दब गया। इमलीजोग खेजरा का रहने वाला दशरथ ट्रैक्टर पर बैठा था। जैसे ही ट्रैक्टर पलटा तो दशरथ ड्राइवर सीट के नीचे दब गया और ऊपर से सरिए भी आ गिरे।
घटना के बाद ट्रैक्टर में सवार अन्य लोग भाग गए। चालक भी फरार हो गया। हादसे के बाद नाबालिग को सरियों के नीचे फंसा देख स्थानीय लोगों ने सागर नाका चौकी पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने नाबालिग को ट्रैक्टर के नीचे से निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर चालक की तलाश शुरू कर दी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved